New Brezza 2024: Maruti Suzuki इन दिनों अपनी नई और लेटेस्ट कार को धड़ा-धड़ लॉन्च किए जा रहा हैं इसी लिस्ट में Maruti Suzuki New 2024 Brezza का भी नाम शामिल हैं। इस कार को मारूति बारीकी से डिजाईन करने के बाद लक्जरी फीलिंग देने वाली इंटिरियर के साथ लॉन्च किया है। इस कार को मारूति ने Hyundai की न्यूली लॉन्च कार Venue Adventure Edition से मार्केट में मुक़ाबला करने के लिए लॉन्च किया है।
New 2024 Brezza Latest Features
इस मारूति सुजुकी की न्यूली लॉन्च कार Brezza 2024 में आपको काफ़ी धाकड़ फिचर्स नजर आने वाले हैं जिनकी हम बात करें तो आपकों इसमें ग्लास सनरूफ, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम जिसमें म्यूजिक प्ले सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें आपकों HD कलर स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा व्यू, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट जैसे 2024 लेटेस्ट कार फीचर्स आपकों इसमें नजर आते हैं।
New 2024 Brezza Engine & Power
इस मारूति सुजुकी की नई कार में कंपनी ने 1.6 लीटर स्मार्ट हाईब्रिड पेट्रोल इंजन को शामिल किया है। जिसकी वजह से यह कार 103 Bhp का हॉर्स पावर और 139 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में आपकों 5 स्पीड MT और 6 स्पीड AT गियर बॉक्स मिलता हैं।
New Maruti Suzuki Brezza Mileage
इस कार के फीचर्स और पावर जान अगर आप इंप्रेस हो गए हैं तो अपके लिए इसमें एक और खुश खबरी है वो यह हैं की यह कार आपकों एक लीटर पेट्रोल में 20 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
New 2024 Brezza Price
अगर आपको भी एक ऐसा कार खरीदना है जो कम बजट में आपको लक्जरी फीचर्स से अवगत कराया तो अपके लिए यह न्यू लॉन्च 2024 Brezza एक बेस्ट ऑप्शन है क्यूंकि इसकी एक्स-शोरुम कीमत केवल 7.99 लाख रूपये से शूरू होती हैं और 13.49 लाख रूपये तक जाती हैं।
New 2024 Brezza Colour Option
इस कार का अगर आपको कोई रंग पसंद नहीं आता हैं और आप उस बदलवाना चहते हैं तो आपको इतनी दिक्कतों का समाना नहीं करना पड़े उसके लिए कंपनी ने इस कार में नौ प्रीमियम रंगों का विकल्प दिया है ब्रेव खाखी, मगना ग्रे, क्यूबुरेंट ब्ल्यू, स्प्लेंडीड सिल्वर, परेल आर्टीक व्हाइट, सिजल रेड, सिजल रेड के साथ ब्लैक रूफ, स्प्लेंडीड सिल्वर के साथ ब्लैक रूफ, ब्रेव खाखी के साथ ब्लैक रूफ।
यह भी पढ़ें:-
भारत की सबसे किफयती कार बनी लक्जरी फीचर्स वाली कार Tata Altroz Racer
Swift की कीमत पर Hyundai Venue Adventure Edition हुई लॉन्च
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होकर बहुत जल्द आने वाली हैं Tata Punch Facelift कार
Harrier को घुटनों पर लाने के लिए Nissan ने लॉन्च किया अपनी नई Nissan Kicks