Triumph Speed 400: Triumph ने अपनी नई बाइक Triumph Speed 400 को इंडियन मार्केट में डैशिंग स्टाइलॉश और स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया हैं। इस बाइक को Triumph ने 400 CC सेगमेंट बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Triumph Speed 400 Engine
इस बाइक में Triumph ने एक दमादार लिक्विड कोल्ड 400 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह बाइक 40 Ps का हॉर्स पावर के साथ 37.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। जिससे यह बाइक 180 किलो मीटर प्लस टॉप स्पीड पकड़ती हैं।
Triumph Speed 400 Price
अगर आपको Triumph को यह लेटेस्ट लॉन्च बाइक Triumph Speed 400 को खरीदना है तो आपको बता दें की इस बाइक की एक्स-शोरुम कीमत केवल 2 लाख रूपये हैं। जो इसकी खासियत के सामने कम ही लगता हैं।
Triumph Speed 400 Features
इस लेटेस्ट लॉन्च हुई बाइक में आपकों TFT डिजीटल डिस्प्ले जिसमें लाइव माइलेज इंडीकेटर, टॉप स्पीड, साइड बाई साइड इंडीकेटर लाइट शो करता है इसके अलावा आपकों इसमें ड्युल एबीएस चैनल, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, स्लिप ऐंड एसिस्ट क्लच, एलईडी हेड लैंप, हेलोजन टेल लाइट, सिंगल स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलता हैं।
Triumph Speed 400 Mileage
इस बाइक की जितनी फीचर्स और पावर लाजवाब है उसी तरह से इस बाइक की माइलेज भी आपका दिल जीतने वाली हैं क्योंकि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपकों 30 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Triumph Speed 400 Color Option
अगर आप इस बाइक को खरीदने जा रहें हैं और आपको इसका कोई रंग पसंद नही आ राहा है तो Triumph ने उसका भी जुगाड करते हुए इस बाइक को तीन अलग अलग प्रिमियम रंगों के ऑप्शन मे लॉन्च किया है Caspain Blue, Carnival Red, Phantom Black।
यह भी पढ़ें:-
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होकर बहुत जल्द आने वाली हैं Tata Punch Facelift कार
आइए जानें कौन सी है वह भारत की सबसे अधिक 5 Discount Car की लिस्ट में
ABS चैनल के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110X बाइक
गर्लफ्रेंड के साथ वादियों में घूमने के लिए बजाज ने लॉन्च किया Bajaj Chetak 2901 स्कूटर
ड्यूल ABS चैनल के साथ MT-15 की पोल खोलने आई Honda Xtreme 160R बाइक