Honda Elevate: हुंडई की क्रेटा को दिन में तारें दिखा देने वाली कार Honda Elevate को नए अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस कार को होंडा ने क्रेटा और सेंट्रो जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Honda Elevate फीचर्स
Honda की Elevate में आपकों पैरा नॉमिक सनरूफ, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट्स, ब्राउन कलर की कंफर्टेबल के साथ वेंटेलेटेड सीट्स, ब्लैक इंटीरियर, 10.25 इंच का डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS टेक्नालॉजी, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, 360 डिग्री, पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक टर्न मिरर, एक बड़ा सा बूट स्पेस जैसे फीचर्स आपकों इस कार में मिलते हैं। इस कार के आपकों मार्केट में कुल 7 वेरियंट्स मिलते हैं। SV, V, V CVT, VX, VX CVT, ZX, ZX CVT
Honda Elevate इंजन
इस कार में होंडा ने अपनी 1.5 लीटर i-VTEC इंजन को फीचर किया गया है। जिसकी हेल्प से यह कार 121 का हॉर्स पावर और 148 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Honda Elevate की कीमत
इस कार की कीमत इंडिया में ऑन रोड आपकों 11.91 लाख रूपये से 16.43 लाख रूपये ऑन रोड पड़ेगी । होंडा ने फिलहाल इसके डाउन पेमेंट पेमेंट पर डिस्काउंट दिया हैं जिसमें आप इस कार मात्र 21000 की कीमत पर लोन करवा कर घर ला सकते हो।
यह भी पढ़ें:-
Duke और MT-15 की हालत खराब कर रहा Royal Enfield की Guerrilla 450, जानें फीचर्स
2 सितंबर को लॉन्च होने वाली टाटा की ये कार कर रही है महिंद्रा को परेशान, जाने फीचर्स और कीमत
जानिए Citroen Basalt कार के ऑन रोड कीमत, फीचर्स और EMI प्लान
सबको अपनी फीचर्स से हैरान करने आ रही हैं महिंद्र की Thar Roxx
Hero ने लॉन्च किया 2 इन 1 कन्वर्टिबल ईवी स्कूटर cum रिक्शा, जाने कीमत और रेंज