Brezza CNG: भारत में 2023 में मारुती सुजुकी ब्रेज़ा ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री किया था और कामयाबी हाशिल किया था। इसी को देखते हुए मारुती सुजुकी ने नये ब्रेज़ा में सीएनजी फीचर करने फैसला किया था जिसके कारन इस कार के खरीदार को किसी प्रकार के पेट्रोल के खर्चे से बच सके और माइलेज भी बढ़े। इसके बाद अब मारुती सुजुकी ये दावा किया है की ब्रेज़ा सीएनजी की माइलेज 25.51 किलो मीटर हो चुकी है जो पेट्रोल पर 13 से 14 किलो मीटर प्रति लीटर हुआ करती थी।
Brezza CNG की कीमत
ब्रेजा सीएनजी की कीमत की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार मारुती सुजुकी ने ब्रेजा सीएनजी की कीमत 15 लाख रुपये निर्धारित किया है ,और अगर आप अपनी पेट्रोल इंजन कार को सीएनजी में बदलेंगे तो उसकी कीमत आपको 34 हजार रुपये लगेगी जो आप अपने करीबी मारुती सुजुकी शो-रूम पर जाकर के करवा सकते है।
Brezza CNG के माइलेज का विवरण
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई ब्रेजा सीएनजी की माइलेज के बारे में कहां है की जब आप इस कार को शहर के सड़को पर चलायेंगे तब यह कार आपको 21.6 किलोमीटर और जब किसी हाईवे पर तब यह कार 23.4 से 25.51 किलोमीटर की माइलेज यह कार आपको सीएनजी लगवाने पर देगी।
Also read: 510 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने जा रही है Skoda, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स
Also read: Tata Altroz का माइलेज देख अच्छे-अच्छे धुरंधरों का छूटा पसीना
Also read: Royal Enfield Roadster 450 के दमदार डिजाइन और तूफानी एंट्री से भारत में जल्द मचेगा तहलका!