MG Hector: MG एक बार फिर से बाजार में तहलका मचाने अपनी नई एसयूवी MG Hector 2024 के साथ एंट्री लेने वाली हैं। जिसके लिए लोग अभी से पागल हुए बैठे हैं। खबरों की माने तो MG इस एसयूवी को सितंबर 2024 में इंडिया के भीतर लॉन्च करेगी। इस कार में आपकों अनोखे फीचर्स और पावर वो भी बजट वाली कीमत पर मिलने वाली हैं।
MG Hector के फीचर्स
इस एसयूवी में आपकों पीछले वाले MG Hector से काफ़ी एडवांस और लक्जरी फीचर्स मिलने वाला है। जिनकी अगर हम बात करें तो आपकों इसमें 27.8 इंच का टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, एप्पल कंपनी के कार प्ले सिस्टम, ऑटो मेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जिसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता हैं, रेयर एसी वेंट, स्टार्ट एंड ऑफ पुश बटन, पावर स्टेयरिंग पर क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायर लेस चार्जिंग सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ऑटो मेटिक ओपन टेल गेट सिस्टम, पैरानोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स आपकों इस एसयूवी में देखने को मिलने वाला है।
MG Hector कीमत और लांच डेट
इस चमचमाती नई अपकमिंग MG की एसयूवी को आगर आप खरीदना चाहेंगे तो आपके पास इसके लिए कम से कम 23 से 25 लाख रूपये का सेविंग होना बहुत जरूरी हैं। जिसके बाद ही आप इस एसयूवी को ले पाएंगे। वही इस नई MG Hector 2024 को MG इंडिया के भीतर सितंबर 2024 में लॉन्च करेंगी।
MG Hector पावर और माइलेज
इस MG की अपकमिंग एसयूवी में आपकों 2.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जिससे यह एसयूवी 195 PS का हॉर्स पावर के साथ 290 एनएम का टॉर्क पैदा करेगी। वही इस एसयूवी एक लीटर में आपकों 15 से 17 Kmpl का माइलेज निकाल कर देगी।
यह भी पढ़ें:-‘
Thar Roxx की बहन बनकर सामने आई नई Maruti Suzuki Jimny, जानें क्या हैं कीमत
Brezza की बैंड बजाने शनदार फीचर्स के साथ लांच हुई Hyundai Creta कार
Tata Punch EV के छक्के छुड़ाने मारुति लेकर आ रही हैं Maruti eVX
65 किलोमीटर की माइलेज ? हजार की कीमत के साथ Honda लेकर आया है Honda Girona 160 के रूप में तोहफा
डीजल इंजन के साथ ताबड़ तोड़ माइलेज लेकर मार्केट में छाने आ रही हैं Kia Clavis