Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी ने Thar की कॉपी पेस्ट करते हुए अपनी एक थार के जैसी ही एक नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी एक 5 डोर और 7 सीटर सेगमेंट में आती हैं। जिसकी कीमत भी बहुत कम रखा गया हैं। इस एसयूवी को मारुति ने थार को टक्कर देने के लिए ही भारत में लॉन्च किया है।
Maruti Suzuki Jimny की क्या हैं खूबियां
इस एसयूवी को मारुति सुजुकी ने एक ऑफ रोडिंग एसयूवी के रूप में लॉन्च किया है जिसके कारण इसके काफ़ी प्रशंसक भी बढ़ चुके हैं इस एसयूवी में आपकों बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2290 एमएम का व्हील बेस, 3985 एमएम की लंबाई और 1645 एमएम की चौड़ाई दी गई हैं इसके अलावा आपकों इसमें 220 लीटर का बूट स्पेस दिया गया हैं जिसके कारण आपको अपने समान को रखने में भी कोई दिक्कत नही आने वाली हैं इन्हीं सब के चलते यह एसयूवी एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी बन पाती हैं।
Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स
इस ऑफ रोडिंग एसयूवी में Thar को तार तार कर देने वाली फीचर्स मौजुद हैं। अगर हम इनके फीचर्स की ओर नजर डालें तो आपको इसमें ब्रेक एसिस्ट फनशन, रेयर व्यू कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, स्टार्ट एंड ऑफ पुश बटन, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ MID, स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोमेंट सिस्टम के साथ ऑटो एप्पल कार पले जैसे फीचर्स दिखाई पड़ते हैं।
Maruti Suzuki Jimny की कीमत
इस एसयूवी को आगर आप भी ऑफ रोडिंग के लिए खरीदना चाहते हैं तो इस चीज के लिए आपके पास कम से कम 12.5 लाख रूपये से लेकर 14 लाख रूपये तक होने बहुत जरूरी हैं तभी आप इस रानी को अपना बना पाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
KTM के पसीने निकालने मार्केट में आई Tvs Apache RTR 310
वेंटीलेटेड सीट्स और डैशिंग लुक के साथ लॉन्च हुई TVS की Apache RTR 310 बाइक
Tata Punch EV के छक्के छुड़ाने मारुति लेकर आ रही हैं Maruti eVX
Fortuner का पर काटने बहुत जल्द आ रही हैं Ford Endeavour Tremor
स्कूटरों का सिस्टम हैंग करने TVS लेकर आई नई 2024 TVS Jupiter 110