BMW F 900 XR:- BMW कंपनी की नई BMW F 900 XR एक ऐसी शानदार बाइक है जो ना की अच्छा प्रदर्शन करती है साथ ही यह स्टाइलिश डिज़ाइन और लाजवाब फीचर्स के साथ आती है। जो की ये बाइक को और भी ज्यादा खाश बनाती है। साथ ही इसकी कीमत को जान सबके होस उड़ने वाले है।
BMW F 900 XR की इंजन
इस बाइक के नाम से आपको तो पता चला ही चूका होगा की इस बाइक में कितनी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें 2-सिलेंडर वाली 895 CC का वाटर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की बहुत आसानी से 105 Bhp की पावर और 92 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी जनरेट करती है।
BMW F 900 XR की लाजवाब डिज़ाइन
अगर इसके डिज़ाइन को देखा जाये तो यह बाइक बहुत ही शानदार लुक के साथ आने वाली है। इस बाइक को बेहतर डिज़ाइन देने के लिए कंपनी ने इसके दोनों सिरों पर अलॉय विल्स, आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, आकर्षक प्रो हेडलाइट, डे डाइम रनिंग लाइट्स और गियर शिफ़्ट असिस्ट प्रो जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक आकर्षक लुक देता है।
BMW F 900 XR की कीमत
इतने शानदार फीचर्स और इंजन के साथ आने की वजह से ये बाइक अभी बहुत चर्चे में चल रही है। साथ ही यह बाइक मार्केट में 2 वेरिएंट के साथ आने वाली है, पहला स्टैंडर्ड वैरिएंट और दूसरा प्रो वैरिएंट ये दोनों वेरिएंट की अगर कीमत की बात करे तो इन दोनों कीमत 12.55 लाख और 11,05,484 रूपये तक रखी जा सकती है।
BMW F 900 XR की फीचर्स
इस बाइक की प्रदर्शन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में बहुत से नए फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। जिसमे गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ़्यूल गेज, राइडिंग मोड, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल है। जिसकी मदद से यह बाइक और भी अच्छा प्रदर्शन करती है।
BMW F 900 XR की लॉन्च डेट
अगर हम इस बाइक के लॉन्च डेट की बात करे तो इस बाइक को पहली बार इंडिया में 2022 को लॉन्च किया गया था। जिसने बहुत ही ज्यादा सफलता हासिल की थी। और अब इस बाइक को और भी ज्यादा अपडेट कर दिया गया है। जिसको मार्केट में 2025 के शुरुवाती महीने में लॉन्च किया जाने वाला है।
इसे भी पढ़े:-
आम आदमी के लिए कम कीमत पर आ रही है Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
होंडा ने मार्केट में पेश की नया स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR500R, जाने आपके अनुसार के फीचर्स
Bullet का एग्जॉस्ट फाड़ने आई Rajdoot 350 स्पोर्ट्स बाइक
सामने आई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक, जल्द हो सकती हैं लॉन्च
सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक