Royal Enfield Scram 440: Royal Enfield एक ऐसा नाम है जिसकी बाइक जब भारतीय बाजार में चलती हैं तो किसी और बाइक की आवाज तक हमारे कानों तक नहीं पहुंचती। अब उसने अपनी एक और नई एडवेंचर बाइक को पेश किया हैं। यह बाइक अभी लॉन्च नहीं की गई बस इसे अभी लोगो के सामने रखा गया हैं। इस लेख से आज हम इस बाइक की परफॉमेंस और विशेषताएं पर ही बात करेंगे।
Royal Enfield Scram 440 का परफॉमेंस इंजन
इस नई बाइक में उच्च परफॉमेंस के लिए पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया हैं। यह पेट्रोल इंजन उच्च परफॉमेंस और उत्कृष्ठ माइलेज का एक अच्छा नमुना हमारे पास प्रदान करता हैं। अगर आप इस बाइक को आम सड़क पर दौड़ाओ या ऊंचे ऊंचे चट्टानों पर ऑफ रोडिंग का लुफ्त उठाओ यह इंजन आपको कभी धोखा नहीं देगी। इसकी वजह इसमें उपयोग किया गया 443 सीसी इंजन का हैं जो 25.5 Bhp का पावर और 34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं।
Royal Enfield Scram 440 का अपग्रेडेड फीचर्स
Royal Enfield Scram 440 में आपको एक कुशल से बैठने वाला सीट और कई सुरक्षा फीचर्स मिलता हैं । इसके सुरक्षित फीचर्स की बात करें तो इसमें आपकों ट्यूब लेस टायर, स्वीट एबल एबीएस सिस्टम, सम्पूर्ण एलईडी लाइट सेटअप, एनालॉग कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, Bluetooth कनेक्टिव सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
Royal Enfield Scram 440 का लॉन्च डेट
RE इंडिया का एक ऐसा नाम हैं जिसकी बनी हुई बाइक भारत के हर गली मोहल्ले के युवक को पसंद आती हैं। तो अगर आप भी एक अच्छी सी बाइक लेना चाहते हैं तो RE Scram 440 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। जिसको इंडिया में 2025 के जनवरी महीने में लॉन्च किया जायेगा और इसकी डिलिवरी मार्च तक शूरू हो जायेगी।
Royal Enfield Scram 440 की कीमत
Royal Enfield Scram 440 की कीमत का खुलासा अभी तक RE ने नहीं किया है। पर RE के बड़े विशेषज्ञ की जानकारी के अनुसार बात करें तो इस बाइक की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 3.5 से 4 लाख रूपये होने वाली हैं। तो अगर आप भी एक अच्छी दिखने के साथ एक दमदार बाइक की खोज में है तो ये आपके लिए अच्छी हो सकती हैं।
Royal Enfield Scram 440 का स्टाइलिश डिज़ाइन
RE Scram 440 का डिजाइन इसके पहले मॉडल से थोड़ा अपग्रेडेड किया गया हैं। जिसमे Round हेड लाइट के साथ एलईडी डीआरएलएस, एक अनोखे डिजाइन वाला फ्यूल टैंक और सिंगल आरामदायक सीट, सिंगल साइलेंसर के साथ एग्जॉस्ट जैसे विशेषताएं मिलता हैं जो इसकी खूबसूरती और भी निखार देती हैं। बाइक आपको दो वैरिएंट में मिलने वाला हैं RE Scram 440 Top Model और Base Model । Base Model में आपको स्पॉक एलॉय व्हील मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 मिल रही है सिर्फ 30,000 में, जल्द जाने ऑफर डिटेल
1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
KTM उसकी जगह दिखाने नये कलर ऑप्शन में आई Harley-Davidson X440, जाने कौन सा है रंग
सिंगल चार्ज में 175 KM की रेंज के साथ ईवी मार्केट पर कब्ज़ा करने आई Oben Rorr EZ ईवी बाइक