BMW CE 04: बहुत समय के बाद BMW ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज BMW द्वारा 130 किलोमीटर की बताई गई है जो काफी अच्छी है। उन सब से अच्छी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है जो अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा रही है।
BMW CE 04 Features
BMW CE 04 में BMW की ओर से आकर्षक डिजाइन, नए और अतरंगी कलर ऑप्शन, लेदर फिनिश के साथ कम्फर्टेबले सीट्स, आराम से 3 लोगो की बैठने की जगह, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टायर छोटे दिए गए है जिसकी वजह से इसे रफ़्तार से गड्ढो वाले इलाकों में नहीं चलाया जा सकता है। इसके अलावा आपको इस कार स्मार्ट टच स्क्रीन, ब्लूटूथ सिस्टम, जीपीएस सिस्टम, जैसे फीचर्स मिलते है।
BMW CE 04 Battery & Range
BMW CE 04 में आपको 6.9 kWH की लिथियम आयन की स्ट्रांग बैटरी मिलती है। जिसकी हेल्प से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 का हॉर्स पावर के साथ 65 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती है। यह स्कूटर अपनी बैटरी की मदद से 130 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज आपको देती है।
BMW CE 04 Price
BMW द्वारा लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 की कीमत 14.90 लाख भारतीय रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर अपने घर पर ला सकते है।
Also read: आइये जानते है Bajaj Freedom 125 सच में कितना का माइलेज देती है ?
Also read: R15 जैसी बाइक का पत्ता साफ करने Suzuki लेकर आ रही हैं Gixxer SF 250, कीमत भी हैं कम
Also read: 90 हजार कीमत, EMI पर 0% इंटरेस्ट के साथ सबको लुभाने आ गई है Suzuki Avenis 125