BSA B65 Scrambler: Royal Enfield की अपकमिंग बाइक Classic 650 को औंधे मुंह पटकने के लिए BSA ने अब अपनी न्यू बाइक BSA B65 Scrambler को इंडियन मार्केट में पेश करने का निर्णय लिया हैं। तो आइए इस आर्टिकल से जाने क्या क्या मिलने वाला हैं इस बाइक में।
BSA B65 Scrambler का पावरफुल इंजन
इस बाइक को Royal Enfield Classic 650 से अच्छा परफॉमेंस देने के लिए इसमें 652 cc ट्विन सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिससे यह बाइक 47 Bhp का पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता हैं। यह इंजन इतना पावरफुल हैं की इसकी मदद से आप एक ट्रक को भी टो करके लेकर जा सकते हैं।
BSA B65 Scrambler की कीमत
Royal Enfield Classic 650 की टक्करदार बाइक BSA B65 Scrambler की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 3 से 4 लाख रूपये तक होने वाली हैं। जो एक 650 cc सेगमेंट बाइक के लिए बजट में हैं। तो अगर आप भी कम कीमत पर भारी एग्जॉस्ट साउंड का मजा उठाना चाहते हैं तो BSA B65 Scrambler पर नजर डाल सकते हैं।
BSA B65 Scrambler का माइलेज
BSA B65 Scrambler अपनी 652 cc के इंजन से यह बाइक केवल एक लीटर पेट्रोल में आपकों 30 से 32 किलो मीटर तक का माइलेज देखने मील जाता हैं। जो की 650 cc सेगमेंट बाइक के लिए एक वरदान से कम नहीं हैं।
BSA B65 Scrambler कब होगी लॉन्च
BSA B65 Scrambler की लॉन्चिंग की खबर BSA ने अभी तक किसी से सांझा नहीं किया हैं। लेकीन अगर हम भारत की ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के दिग्गज लोगों की माने तो यह बाइक 2025 की फरवरी महीने में इंडिया के भीतर लॉन्च की जाएगी। तो अगर आप भी 2025 में अपने गली मोहल्ले में रोला जमाने के लिए किसी बजट वाली बाइक को ढूंढ रहे हैं तो आपको BSA B65 Scrambler को एक बार जरुर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-
बम्पर डिस्काउंट ऑफर के साथ TVS आपको दे रही TVS Apache RTR 160 बाइक, जाने कितना का है छूट
कम कीमत पर GT 650 का लेना चाहते है मजा तो जल्द देखे Gold Star 650 की जानकारी
स्पोर्टी डिजाइन और सुपर बाइक जैसी पावर लेकर आ रही हैं Benelli 502 C बाइक
युवकों के दिल पर कहर ढाने आ रही है Yezdi Roadking, जाने कीमत और पावर