TVS Apache RTR 160:- जब भी स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल बाइक की बात आती है। तो TVS के बाइक्स का नाम सबसे पहले आता है। हाल ही में TVS ने ग्लोबल मार्केट में स्टाइलिश डिजाइन और साथ ही 160cc दमदार इंजन के साथ TVS Apache RTR 160 बाइक को लॉन्च किया है।
TVS Apache RTR 160 की कीमत
टीवीएस ने अपनी नई बाइक 2024 TVS Apache RTR 160 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। स्पेशल एडिशन अपाचे में कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल अपग्रेड भी मिलते हैं।
TVS Apache RTR 160 पर EMI प्लान
अगर हम इस बाइक के EMI प्लान की बात करे तो आप इस बाइक को 16,000 की डाउन पैम्नेट में अपने घर ला सकते हो। और उसके बाद आप बैंक से 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको बैंक को अगले 36 महीना तक हर महीने केवल 4,111 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
TVS Apache RTR 160 का इंजन प्रदर्शन
अगर हम बात इस बाइक के प्रदर्शन की करे तो इस बाइक में आपको 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। जो की 17.2 bhp और 14.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
TVS Apache RTR 160 की खास फीचर्स
साथ ही इस बाइक की दिलचस्प बात इस बाइक की फीचर्स है। जिसके लिए कंपनी ने इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS, कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
TVS Apache RTR 160 की माइलेज और कलर
TVS Apache RTR 160 में इतनी शानदार इंजन इस्तेमाल होने की वजह से ये बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 50KMPL का लाजवाब माइलेज भी देती है। और इसके साथ ही इस बाइक में हमे रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक, मेटैलिक ब्लू, मैट ब्लैक, पर्ल वाइट, लाइटनिंग ब्लू, ग्लॉसी ब्लैक (BE), टी ग्रे जैसे कलर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़े:-
Harley Davidson X440 को उसकी औकात याद दिलाने आ रही हैं Updated Hero Mavrick 440 बाइक
पैसों का कर ले जुगाड़, क्योंकि Hero लॉन्च करने वाला है Hero Xoom 160 स्कूटर
Royal Enfield की सबसे खास बाइक Royal Enfield Himalayan 450 में किया गया बड़ा बदलाव, जाने डिटेल
RX 100 के डिजाइन और 60 Km से प्लस के माइलेज के साथ आई Keeway SR 125 बाइक
400 cc का इंजन और आपके बजट के अंदर आई Bajaj Dominar 400 बाइक