Bajaj Chetak 2901: अगर आप भी अभी नौजवान युवक हो और आपकी एक गर्ल फ्रेंड है और उसके साथ आप आपनी EV स्कूटर से वादियों में घूमने का सपना देख रहे हैं और आपके पास स्कूटर ही नहीं है तो अपके जैसे लोग को ही देखते हुए Bajaj ने नई स्कूटर Bajaj Chetak 2901 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस EV स्कूटर को बजाज ने Couple राइड के लिए ही डिजाइन और लॉन्च किया है। जो माइलेज भी तगड़ा और फीचर्स भी दमदार देती हैं।तो आइए जानते हैं इन सब के अलावा और क्या खाश हैं इस स्कूटर में।
Bajaj Chetak 2901 के बेहतरीन फीचर्स
Bajaj की यह सबसे सस्ती और सबसे तगड़े लुक के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिसमें आपकों 21 लीटर का बूट स्पेस मिलता हैं जिसमे दो हेलमेट आराम से फिट हो जाता हैं इसके अलावा हिल होल्ड एसिस्ट, ड्राइविंग के लिए स्पॉट्स और बैक के लिए रिवर्स मोड मिलता हैं, एलईडी हेड लाइट, के लिए एलईडी DRLs देखने को मिलता हैं।
Bajaj Chetak 2901 का बैटरी पैक और रेंज
इस नायब स्कूटर में आपको 2.88 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं जिससे इसकी रेंज 131 किलो मीटर की हो जाती हैं, इसे चार्ज करने में आपको तीन वाट की बिजली और 6 घण्टे का समय लगता हैं। वही दूसरी ओर इस ईवी स्कूटर की टॉप स्पीड 63 Kmph की हैं।
Bajaj Chetak 2901 की कीमत
अगर आपको भी इस ईवी स्कूटर को लेना है तो आपको जानकारी दे दे की इसकी कीमत Activa स्कूटर से भी कम है यानी इसकी एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रूपये ही है।
यह भी पढ़ें:-
ड्यूल ABS चैनल के साथ MT-15 की पोल खोलने आई Honda Xtreme 160R बाइक
29 Kmpl की माइलेज के साथ सबकी बोलती बंद करने आई Yamaha MT-03 बाइक
भारत की सबसे किफयती कार बनी लक्जरी फीचर्स वाली कार Tata Altroz Racer
160 Km की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च हुई Revolt RV1