Bajaj Pulsar NS 400: Bajaj ने अपनी न्यू स्पोर्टस बाइक Bajaj Pulsar NS 400 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को बजाज ने KTM Duke 390 जैसी बाइक से मुक़ाबला करने के लिए लॉन्च किया गया हैं । इस बाइक में आपकों 400 cc का बाहुबली इंजन मिलता हैं।
Bajaj Pulsar NS 400 के फीचर्स
इस बाइक में 2024 की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी को फीचर्स किया गया हैं जिसमे आपको ट्रेक्शन कंट्रोल, न्यू राइडिंग मोड्स, फूली एलईडी लाइट्स, इनवर्टेड फॉर्क्स, LCD डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी फीचर्स को इस बाइक में सुनिश्चित किया गया हैं।
Bajaj Pulsar NS 400 का बेजोड़ इंजन और पावर
इस बाइक में Bajaj ने अपनी एयर और लिक्विड कोल्ड 373 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया गया हैं। जिससे यह बाइक 40 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 35.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है ।
Bajaj Pulsar NS 400 की कीमत
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत भारत में बजाज ने 1.8 लाख रूपये सुनिश्चित किया है। जो KTM Duke 390 से लाख रूपये कम है।
यह भी पढ़ें:-
खाश लुक और बावल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Toyota Innova Hycross
Alto 800 की कीमत पर लॉन्च हुई Tata Curvv, फीचर्स जान नहीं होगा यकीन
60 Kmpl की माइलेज के साथ तहलका मचाने आई Hero Xoom 110
अपने सेगमेंट की किंग कहलाने वाली बाइक BMW R 1250 GS ने की मार्केट में धांसू एंट्री
200 Kmph की टॉप स्पीड के साथ KTM की धड़कने तेज करने आई Yamaha MT-09