Nissan Kicks:- Nissan Kicks एक भारतीय आइकन है जो बहुत समय से देश की सड़कों पर राज कर रहा है। अब एक नए रूप में वापसी कर रहा है। नई Nissan Kicks अपनी पिछली पीढ़ियों की सफलता पर निर्माण करते हुए। एक आधुनिक और सुरक्षित एसयूवी के रूप में सामने आई है।
Nissan Kicks की कीमत
Nissan Kicks कार के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली कार की शुरुआती कीमत लगभग ₹ Rs 6 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है।
Nissan Kicks की धांसू फीचर्स
अगर हम Nissan Kicks की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में एक नया, बोल्ड डिज़ाइन, LED हेडलाइट्स, एक अद्यतन ग्रिल और नए 17-इंच के अलॉय व्हील, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन प्रस्थान चेतावनी और अंधे स्थान निगरानी जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Nissan Kicks की इंजन और पावर
Nissan Kicks की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 1.6-लीटर चार-सिलेंडर वाला इंजन दिया है। जो की इस कार को 122 पीएस की पावर और 164 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह कार हमे 1 लीटर पेट्रोल में 27 kmpl का माइलेज भी देता है।
Nissan Kicks की लॉन्च डेट
इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Nissan Kicks एक बार फिर अपने पुराने लुक्स और दमदार पावर के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली है।
Nissan Kicks की शानदार इंटीरियर
Nissan Kicks का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आरामदायक सीटें, भरपूर जगह और नवीनतम तकनीक, 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, Apple CarPlay और Android Auto संगतता जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
पूजा ऑफर, Maruti Suzuki Alto K10 VXi पर चल रहा हैं हजारों का Discount
बंपर ऑफर, Mahindra ने किया Thar Roxx की कीमत में कटौती
सिस्टम हैंग करने आई Mahindra Scorpio Classic की न्यू Bass Edition
एडवांस फीचर्स और कातिलाना लुक के साथ लॉन्च हुई न्यू Citroen C3 Aircross कार