Mahindra Scorpio Classic Bass Edition: Mahindra ने नए युग के छोकरो के अंदर अपनी Scorpio को एक नई जगह दिखाने के लिए नई एसयूवी Mahindra Scorpio Classic Bass Edition को धूम धड़ाके से लॉन्च कर दिया हैं। इस एसयूवी को कई नए और अतरंगी फीचर्स के साथ लाया गया हैं। आइए जानें इस एसयूवी का पूरा हिसाब किताब डिटेल में।
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition का अपडेटेड फीचर्स
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition को पुराने Scorpio से अधीक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया हैं। जिसमें हमें एप्लीक क्रोम एलईडी हेड लैंप, ORVM के साथ कार्बन फाइबर एप्लीक, डार्क क्रोम से कवर हुआ टेल लैंप्स, रेयर पार्किंग कैमरा सेंसर, वेंटीलेटिड सीट्स के पिल्ले हेड रेस्ट, पावर स्टीयरिंग, रेयर एसी वेंट जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition का स्टाइलिश डिज़ाइन
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition को लगभग लगभग पुराने लुक में ही लॉन्च किया गया हैं। लेकीन कुछ पार्ट को बिलकुल भी नया दिया गया हैं जिसमें स्टाइलिश फ्रंट अपर ग्रिल के साथ क्रोम बंपर, बोनट स्कोप, रेयर VISCR, रेयर क्वार्टर ग्लास, डिजाइनिंग डोर हैंडल, रेयर गार्ड के साथ ब्लैक पावर कोटिंग मिलता हैं। यह सभी इस एसयूवी में यह सभी इक्यूमेंट डार्क क्रोम एप्लीक का दिया गया हैं।
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition की कीमत
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 13.29 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसको अगर आप भिन्न भिन्न शहरों से खरीदते हैं तो इसकी कीमत में तोड़ा बदलाव भी नजर आ सकता हैं। इसकी डिलिवरी इंडिया में अगले महीने से चालू कर दी जाएगी।
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition का माइलेज
Mahindra Scorpio Classic Bass Edition इंडिया की सबसे बड़ी एसयूवी में से एक हैं इसके बाद भी यह एसयूवी एक लीटर पेट्रोल में हमे 14 से 15 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
एडवांस फीचर्स और कातिलाना लुक के साथ लॉन्च हुई न्यू Citroen C3 Aircross कार
कम कीमत पर लाजावान फीचर्स के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगी Hyundai Creta Facelift कार
80 Km का माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125 बाइक
दिवाली ऑफ़र, 10,000 में गोली की रफ़्तार से बिक रही Yamaha R15 बाइक
अब केवल 3,440 रूपये की EMI पर ले सकते हैं Classic 350 बाइक, जानें कैसे?