Hyundai Alcazar Facelift: अगर आप भी अपने लिए एक ऑटोमेटिक एसयूवी लेने का विचार कर रहे हैं तो रुक जाइए। क्यूंकि कुछ समय में ही ह्युंडई अपनी 7 डोर Hyundai Alcazar Facelift को लॉन्च करने जा रही हैं। जो एक एसयूवी होने वाली हैं। इस एसयूवी में आपकों XUV 700 से अधिक धांसू फीचर्स और उससे ज्यादा पावर भी मिलने वाला है जिससे यह एसयूवी Mahindra XUV 700 को मार्केट में टक्कर देगी।
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत
अगर आप भी अपने पापा से कहकर यह एसयूवी को खरीदना चाहते हैं और आप एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तो आपको अपने हाईवे पर लगी हुई जमीन को गिरवी रखना होगा या बेचना होगा क्यूंकि इस एसयूवी की कीमत इंडिया में एक्स शोरूम 18 से 23 लाख रूपये तक जा सकता हैं।
Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स
इस एसयूवी के फीचर्स की अभी कुल जानकारी हुंडई ने किसी के साथ साझा नहीं किया है पर फिर भी मिली जानकारी के अनुसार आपकों इस नई ह्युंडई की एसयूवी में आपकों फूली एलईडी लाइट्स, 3D हेलोजन टेल लैंप्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर, Creta के जैसा ही आगे की ओर थोड़ा बड़ा ग्रिल, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर स्टेयरिंग, सिनामैटिक इंफोमेंट सिस्टम, स्मार्ट टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, JBL के 6 साउंड स्पीकर, 6 प्रकार के वॉइस एसिस्टेंट, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाईट जैसे न्यूली फीचर्स आपकों अपकमिंग एसयूवी में मिले वाली हैं।
Hyundai Alcazar Facelift का लॉन्चिंग डेट
इस एसयूवी को हुंडई भारत में 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च करेगा। जिसकी सटीक तारिक की जानकारी अभी तक हुंडई ने नहीं बताई है।
यह भी पढ़ें:-
Harrier की लंका लगाने Ford भारत में लॉन्च करने जा रहा है Ford Equator, जाने कार की खुबिया
जल्द आ रही है Tata Safari Storme Classic, स्कार्पियो का दबदबा खत्म करने
Range Rover की हवा निकालने Ford लॉन्च करने जा रही है Ford Explorer
Punch EV को कहिए बय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार
डीजल इंजन के साथ ताबड़ तोड़ माइलेज लेकर मार्केट में छाने आ रही हैं Kia Clavis