Hyundai i20: अगर आप भी अपने लिए एक छोटी सी अगल बगल घूमने या अपने ऑफिस जानें के लिए बजट कार की तलाश में हैं तो आप के लिए हुंडई की आई 2024 की नई कार i20 को देखना चाहिए। इस कार में आपकों लग्जरी के साथ साथ बजट कीमत पर आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं। तो आइए जानते हैं इस कार की सभी जानकारियों के बारे में।
Hyundai i20 Price
अगर आप इसे खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपको इस कार के लिए ज्यादा नहीं मात्र 11 लाख रूपये अपने पॉकेट से निकाल कर देने होंगे उसके बाद Hyundai के शोरुम वाले इस कार को आपके घर के बाहर रख कर जाएंगे।
Hyundai i20 Features
इस कार में आपकों फूली एलईडी हेड लाइट, हेलोजन टेल लाइट्स, टर्न इंडिकेटर, बैक पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक ओपन टेल गेट, इलेक्ट्रिक पैरानोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, लेथरेट डोर आर्म रेस्ट के साथ हेड रेस्ट, पावर स्टीयरिंग, पैनिक ब्रेक अलर्ट, टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, इस कार में आपकों दो वेरिएंट मिलते हैं i20 मैनुअल और i20 ऑटोमेटिक जिसमे आपकों सात रंगो का ऑप्शन मिलता हैं पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ, ब्लू के साथ ब्लैक रूफ, टाइटन ग्रे, फायरी रेड के साथ ब्लैक रूफ, थम ब्लैक, स्टेरी नाइट, पोलर व्हाइट।
Hyundai i20 Mileage
इस कार में हुंडई ने अपना बाहुबली 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी हेल्प से यह कार 118 bhp का हॉर्स पावर के साथ 175 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। अपनी इंजन की हेल्प से यह कार एक लीटर पेट्रोल 15 से 19 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Thar के बाद अब महिंद्रा की नई Bolero 2024 में आ रही हैं मचाने तहलका
ऑफ रोडिंग एसयूवी Thar Roxx का जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज
क्या सच में Ola Roadster Pro देती हैं 579 किलो मीटर की रेंज, जानें क्या है सच?
क्या सच में Force Gurkha दे पाएगी Thar Roxx को टक्कर ? जानें माईलेज, फीचर्स और कीमत
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल