Aprilia Tuono 457:- अगर आपको भी कोई बजट की चिंता किए बिना शानदार फीचर्स और इंजन पावर वाली बाइक की तलाश कर रहे है तो आपके लिए हम इस आर्टिकल में इसी ही एक बाइक को लेकर आए है। जिसमें आपको इन सारे फीचर्स के साथ बहुत से न्यू ओर ऐडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Aprilia Tuono 457 की इंजन पावर
Aprilia कंपनी ने अपने इस बाइक को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया है। जिसकी वजह से ये बाइक बहुत आराम से 46.9 Bhp की पावर और 43.5 न्यूटन मीटर का टॉक जनरेट कर पाता है। और साथ ही यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Aprilia Tuono 457 की कीमत
यह बाइक मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ आती है। जिसकी कीमत की अगर बात करे तो कंपनी इस बाइक की कीमत मात्र 3,90,000 रुपये एक्स शोरूम रखने वाली है। जिसकी वजह से ये बाइक बहुत से कोई के बजट में आने वाली है।
Aprilia Tuono 457 की लॉन्च डेट
आगर इस शानदार बाइक की लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी इस बाइक को मार्केट में अगले साल यानी 2025 को लॉन्च करेगी। जो कि मार्केट में आने के बाद बहुत सी तगड़ी बॉक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Aprilia Tuono 457 की शानदार फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक को ओर भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन ओर आकर्षक लुक देने के लिए इसमें 17 इंच के पहिए, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, चार लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल, 5 इंच का TFT डिस्प्ले, क्विकशिफ़्टर, डुअल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल ऐप्लिकेशन, डिजिटल टैकोमीटर और ऑडोमीटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Aprilia Tuono 457 की कलर ऑप्शन
कंपनी ने ये बाइक की डिजाइन को ओर भी ज्यादा आकर्षक लुक देने के लिए इस बाइक में बहुत से अच्छे कलर ऑप्शन भी दे रही है। जिसमें पिरान्हा रेड, प्यूमा ग्रे और पिरान्हा रेड जैसे कलर ऑप्शन शामिल है।
इसे भी पढ़े:-
Husqvarna Vitpilen 401: RE को मजा चखाने आ रही है यह बवाल स्पोर्ट बाइक
Hero Xtreme 400S: NS400Z की ताता थइया करने आ रही है बहुत जल्द मार्केट में !
Kawasaki Z400: नया अवतार स्पोर्टी डिजाइन के साथ कुछ दिनों में देखने मिलेगी हमें भारतीय बाजार में
Kawasaki KLX230 Price: बहुत जल्द होंडा की एडवेंचर बाइक टक्कर देने आ रही है
Benelli 752 S: शानदार अवतार में जल्द लॉन्च होगी की यह शानदार बाइक