Yamaha R15: अभी के समय पर भारतीय बाजार में सभी लोग स्पोर्ट्स बाइक के पीछे पागलों की तरह भाग रहे हैं पर सभी इसे खरीद नही पाते हैं। तो इसी से निजाद दिलाने यामाहा अपनी सबसे सस्ती और दमदार डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक R15 के डाउन पेमेंट पर एक भारी छूट का फरमान जारी किया हैं। जिससे कम से कम आमदनी वाले घर का सदस्य भी इस बाइक को एक झटके में खरीद सकता हैं। तो आईए इस प्लान को जानते हैं पूरा विस्तार से।
Yamaha R15 की कीमत
आर15 यामाहा की एक कम कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक हैं। जिसकी इंडियन मार्केट ऑन रोड कीमत 2.39 लाख रूपये तक पड़ जाती हैं। जिनकी वजह से कई युवक जो इसे खरीदना चाहते हैं वो इसे नही खरीद पाते इसी समस्या को देखते हुए यामाहा ने इसपर एक बेहतरीन ऑफर का ऐलान किया हैं। तो आईए आगे जानते हैं इसके ऑफर की जानकारी को।
Yamaha R15 का डिस्काउंट ऑफर
इस स्पोर्ट्स बाइक को हर एक युवक की रेंज में लाने के लिए इसकी EMI में एक धमाकेदार ऑफर की शुरुआत की गई है। जिसमें आप मात्र 499 रूपये का भुगतान और बाकी के बचे पेपर वर्क को पूरा कर इसे अपने घर लेकर आ सकते हैं। असल में होता ये हैं की जब आप इस बाइक लेने जाते है तब शोरूम में आपका सिविल स्कोर जांचा जाता हैं। जिसमे यदि आपका रिकॉर्ड बिलकुल साफ सुथरा हैं तो आपको 499 रूपये के भुगतान के बाद बचे पैसों का 9 % के इंट्रेस्ट रेट पर 48 महीनो का मंथली ईएमआई बना दी जाती हैं। जिसके बाद आप इसके किस्त को भरते हैं और बाइक का पूरा आनंद लेते हैं।
Yamaha R15 का आधुनिक फीचर्स
इस बाइक का डिजाइन और पावर जीतना दमदार हैं उतना ही अधिक इसका फीचर्स भी। इसके फीचर्स में आपको TFT डिजीटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ SMS अलर्ट सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, फुल एलईडी प्रोजेक्टर लाइट सेटअप, ड्यूल ABS चैनल, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलता हैं। जो आपके सुहाने सफर को और भी बढ़िया बना देता हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 27Km की माइलेज के साथ आ रही हैं Suzuki Grand Vitara सेवन सीटर एसयूवी
Yamaha R15 का पावर और माइलेज
इस बाइक को स्पोर्ट्स बाइक की रेस में लाने के लिए इसमें लिक्विड कोल्ड 155.1 सीसी का सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जिसे 6 स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया है। जिसके कारण वास यह बाइक आपके इंजन के बराबर का टॉप स्पीड जेनरेट करता हैं यानि यह बाइक 155 सीसी के इंजन के साथ 155 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती हैं। इसके अलावा अपने इंजन की मदद से यह स्पोर्ट्स बाइक आपको 53 से 55 किलो मीटर तक माइलेज निकाल कर देती हैं। जिसके आपका पैसों के साथ समय का भी बचत हो जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- BE 6E के छक्के छुड़ाने नए साल में आ रही हैं Hyundai Creta EV, फुल डिटेल जानकारी
Yamaha R15 का वैरिएंट और आकर्षक कलर ऑप्शन
यामाहा ने इस लाज़वाब स्पॉट्स बाइक की अभी तक चार सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं। जिसमें आपको अनेकों आकृषित और चमक दार कलर ऑप्शन देखने मिलता हैं। इस बाइक के मार्केट में कई वेरिएंट मौजूद हैं जिनमें Yamaha R15, R15 V4, R15M, R15 V3 और R15 S शामिल हैं वही अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें कंपनी ने रेसिंग ब्लू, मैटेलिक रेड, थंडर ग्रे, डार्क नाइट, मैटेलिक ग्रे, WGP 60th एडिशन जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
Yamaha R15 का डिमेंशन
- इसके अगर डिमेंशन की बात करें तो इसमें आपको
- 1345 MM का व्हील बेस
- 800 MM की सीट हाइट
- 136 किलोग्राम का KERB वजन
- 12 लीटर का कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक
- 1990 MM की पुरी लंबाई किसी वैरिएंट की बढ़ भी सकती हैं यह R15 V3 की हैं।
- 1135 MM का पूरा हाइट
- 170 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस
- 725 MM की पुरी चौड़ाई
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल