Honda CB350:- यदि आप आज के समय में बजट रेंज में आने वाली सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। तो ऐसे में आपके लिए Honda मोटर्स की तरफ से आने वाली New Honda CB350 बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
Honda CB350 की कीमत
Honda ने इंडियन मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित नई बाइक Honda CB350 लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.90 लाख रुपये है। हालांकि, कंपनी ने अभी बाइक की फाइनल प्राइस की घोषणा नहीं की है। रेट्रो स्टाइल वाली यह मॉडर्न क्लासिक बाइक कंपनी का प्रीमियम प्रॉडक्ट साबित होगी।
Honda CB350 की EMI प्लान
आप Honda कंपनी की Honda CB350 को मात्र केवल 24,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते है। जिसके लिए आपको 9.7% ब्याज की दर पर लोन मिल जाएगा। जिसमे आपको 36 महीना तक बैंक को हर महीने मंत्र ₹6,984 रुपए की मंथली EMI किस्त हर महीने जमा करनी होगी।
Honda CB350 की शानदार फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक की लाजवाब प्रदर्शन के लिए इस बाइक में सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम, राउण्ड एलईडी, हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लैम्प, स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल एसिस्ट, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक बहुत ही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन भी करती है।
Honda CB350 की लाजवाब इंजन पावर
बुलेट जैसी तगड़ी बाइक की इंजन को सीधा टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसमें 348.36 सीसी का एयर कूल्ड चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है। जो की 30 बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जो की बुलेट को भी बहुत आराम से धूल चटा देगी।
Honda CB350 की माइलेज और कलर ऑप्शन
अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करे तो ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 43 kmpl का बहुत शानदार माइलेज देती है। साथ ही यह बाइक में हमे प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन जैसे कलर ऑप्शन मिलते है।
यह भी पढ़े:-
2024 TVS Apache RR 310 हुई लॉन्च, केटीएम और बीएमडब्ल्यू से होगा मुकाबला
KTM लवर्स की बल्ले-बल्ले, लॉन्च हुई KTM 1390 Super Duke R
आपके पेट्रोल के पैसों को बचाने, 45 Km की माइलेज के साथ आई TVS Apache RTR 160
ज्यादा माइलेज और 125cc का दमदार इंजन के साथ आई न्यू TVS Raider iGO बाइक
कम कीमत और 60 की माइलेज के साथ आई न्यू 2024 Bajaj Pulsar RS200 बाइक