Harley Davidson X440: Harley ने भारत में अपनी नई क्रूजर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दी है। X440 एक आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आरामदायक सवारी के साथ आती है। यह मोटरसाइकिल भारतीय युवाओं के बीच लोकप्रिय होने की उम्मीद है।
Harley Davidson X440 की कीमत
Harley Davidson X440 की अगर कीमत की बात की जाए तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। Harley Davidson X440 बाइक का शुरुआती कीमत लगभग ₹ 2.2 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगा। साथ ही कंपनी इस नवरात्री के शुभ अवसर पर कंपनी ने इस बाइक में 60 हज़ार का भारी डिस्काउंट भी दे रही है।
Harley Davidson X440 की धांसू फीचर्स
अगर हम Harley Davidson X440 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि इसमें ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्यूल इंजेक्शन, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Harley Davidson X440 की इंजन और पावर
Harley Davidson X440 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में हमे 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। साथ ही यह बाइक 27.36 bhp बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट बहुत आराम से कर लेता है। इसके साथ-साथ ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 36 kmpl का शानदार माइलेज बहुत आराम से दे देती है।
Harley Davidson X440 की शानदार डिज़ाइन
Harley Davidson X440 का डिज़ाइन काफी दमदार और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Harley Davidson X440 का कलर ऑप्शन
Harley Davidson X440 में आप सभी को मैट ब्लैक, डार्क सिल्वर, थिक रेड, मस्टर्ड डेनिम, गोल्डफ़िश सिल्वर, मस्टर्ड – विविड और बाजा ऑरेंज जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
जानें इस नवरात्री सबसे ज्यादा Discount किन बाइक पर रहा हैं मील
अब आप जितने ज्यादा लायेंगे नंबर उतना मिलेगा TVS Apache पर डिस्काउंट, जानें मामला
फ्यूचरिस्टिक लुक और 65 Kmpl की माइलेज के साथ आई Hero Xtreme 160R
इस नवरात्री धमाल मचाने अपने घर लेकर आएं KTM Duke 200, ऑफर
80 Kmpl की माइलेज के साथ सबके दिलों पर राज करने आईं न्यू Hero Splendor