Top 5 Discount Bike: अभी पुरे भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा हैं और यह सीजन अभी लागतार दो महीनों तक चलेगा इस पर अलग अलग कंपनियां अपनी अपनी बाइक पर भारी भारकंप Discount का भी ऐलान कर रहें हैं ताकी उनकी बिक्री में बढ़ोतरी हो तो इसी पर आइए आज जानते हैं किस कंपनी ने सबसे ज्यादा Discount का किया है ऐलान।
Ola S1X
इस नवरात्री पर्व के शुभ अवसर पर सबसे ज्यादा Discount देने वाली कंपनी में सबसे पहला नाम Ola कंपनी का आता हैं जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी हैं। Ola ने अपनी स्कूटर Ola S1X पर Boss Sale नाम का ऑफर निकाल हैं जिसमें यह ईवी स्कूटर आपको मात्र 49,999 रूपये का पड़ता हैं। अगर Discount पर ध्यान दे तो इसपर Ola ने पुरे 24 हज़ार रूपये का Discount दिया हुआ हैं।
Bajaj Platina 110
नवरात्री स्पेशल Discount ऑफर में Bajaj की सबसे मशहूर बाइक Bajaj Platina 110 जिसे लोग माइलेज का बाप भी बुलाते हैं। इसमें भी Bajaj ने पुरे 13 हज़ार रूपये का Discount ऑफर निकाला हैं जिसके बाद इसकी इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 56,499 रूपये हो चुकी हैं। अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली पैट्रोल बाइक चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं।
TVS Apache RTR 160
Discount की बात चल रही हो और वहा TVS का नाम सामने ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। इस नवरात्री स्पेशल Discount ऑफर में TVS ने अपनी बाइक TVS Apache RTR के 160 4v मॉडल पर पुरे 8,499 रूपये का तगड़ा Discount दिया है जिसके बाद इसके चाहने वालों ने काफ़ी खरीदारी भी करी आपको नहीं पता तो बता दें की Discount के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1.04 लाख रूपये हो गई हैं। यह आपके लिए कम कीमत पर एके स्पोर्टस बाइक का काम कर सकती हैं।
Hero Splendor Plus Xtec
नवरात्री स्पेशल Discount ऑफर की लिस्ट में चौथे नंबर पर Hero और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus Xtec का नाम सामने आता हैं जिनपर Hero ने पुरे 12,399 रूपये का Discount दिया है। जिसके बाद से इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 71,799 रूपये हो चुकी है। यानी अगर आप एक अच्छा सा बजट वाली बाइक की तलाश में हैं तो Hero की यह जबर्दस्त बाइक आपके लिए वरदान साबित हो सकती हैं।
Hero Glamour
इस लिस्ट के पांचवे स्थान पर भी Hero कंपनी की ही बाइक Hero Glamour का नाम आता हैं जिसपर Hero ने सबसे तगड़ा 14,000 रूपये का Discount दिया है। जिसके बाद से इसकी इंडिया में डिमांड और भी बढ़ गई हैं। Discount के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत केवल 70,699 रूपये हो चुके हैं जो इस बाइक का आज तक का सबसे कम कीमत हैं।
यह भी पढ़ें:-
स्पोर्टी लुक के साथ धमाल मचाने आई Skoda Elroq Sportline कार
इस दीपावाली फिर से आगमन होने वाला हैं Yamaha RX 100 बाइक का, हुआ फाइनल
अब आप जितने ज्यादा लायेंगे नंबर उतना मिलेगा TVS Apache पर डिस्काउंट, जानें मामला
फ्यूचरिस्टिक लुक और 65 Kmpl की माइलेज के साथ आई Hero Xtreme 160R
Hyundai i10 की बैंड बजाने जबर्दस्त फीचर्स के साथ आई Maruti S-Presso