Tata Altoz Racer: Tata Altoz Racer एक स्पोर्टी लुक के साथ टर्बो प्लस जैसे दमदार इंजन के साथ आती हैं। इस कार को टाटा ने कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया है। इस कार को टाटा ने अपनी पुराना Tata Altoz के नेक्स्ट जेनरेशन के रूप में लॉन्च किया है।
Tata Altoz Racer Engine & Power
Tata Altoz Racer में आपकों 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी हेल्प से यह कार 120 PS की हॉर्स पावर के साथ 180 Nm की टॉर्क को उत्पन्न करने के लिए सक्षम बन पाती हैं।
वही यह कार आपकों एक लीटर पेट्रोल ईंधन पर 18 से 21 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती हैं। इस कार आप खाली सड़क पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागा सकते हैं।
Tata Altoz Racer Features
Tata Altoz Racer में आपकों एक आकर्षित के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है। इस कार में आपकों सभी लाइट स्विच कंट्रोल के साथ एलईडी मिलती हैं। वही इस कार के अंदर 6 लोग आराम से बैठने की जगह, 10.1 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, कंफर्टेबल सीट्स, पावर विंडो, पावर स्टार्ट बटन, 37 लीटर प्लस का फ्यूल टैंक, हीटेड स्टेयरिंग जैसे फीचर्स आपकों इस कार में मिलते हैं।
Tata Altoz Racer Price
Tata Altoz Racer की कीमत की ओर ध्यान दे तो आपकों यह कार टाटा के कार शो रूम में 10.37 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी।
Also read: 30 किलोमीटर की माइलेज, कम कीमत के साथ Tata Punch को पछाड़ने आ गई हैं Hyundai Exter CNG
Also read: 5 सेकंड में 100 की रफ्तार के साथ लग्जरी अनुभव करवाने आ गई है Lexus LBX Morizo RR
Also read: दमदार इंजन और लग्जरी सुविधाओं के साथ Audi लेकर आई है अपनी नई Audi A5