Kawasaki W230: Kawasaki भारत में स्पोर्टस बाइक बनाने वाली कंपनी के रूप में प्रसिद्ध हैं पर इस बार Kawasaki ने थोड़ा अलग करते हुए अपनी नई बाइक Kawasaki W230 को एक एंटीक लुक में लॉन्च किया है जिसमे हमें स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने मिलता हैं।
Kawasaki W230 का जर्बदस्त फीचर्स
Kawasaki W230 में कावासाकी ने फुल एंटीक फीचर्स को शामिल किया है जिससे यह बाइक यूनिक बनती हैं इसमें हमें स्पोक अलॉय व्हील्स, स्पीडोमीटर, के साथ स्पीड बताने वाली कंसोल, एलईडी हेड लाइट के साथ हेलोजन बैक लाईट, डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल ABS चैनल जेसे फीचर्स को इसमें नजर आते हैं।
Kawasaki W230 का प्रदर्शन और इंजन पावर
इस 200 cc सेगमेंट बाइक में Kawasaki ने सभी बाइक की तरह एयर कोल्ड 223 cc सिंगल सिलेंडर मोटर को सुनिश्चित किया है जिसके कारण से यह बाइक 140 किलो मीटर की टॉप स्पीड पकड़ पाती हैं। यह अपनी इंजन की ताक़त से अपने कंपटीटर को आसानी से धूल चटा सकती हैं।
Kawasaki W230 की कीमत और उपलब्धियां
Kawasaki W230 को अगर आप अपना बनाने का सपना देख रहे हैं तो जानकारी दे दे की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 2 लाख रूपये के करीब हो सकती हैं । जिसकी अगर आप अलग वैरिएंट को लेंगे तो कीमत में इजाफा भी हो सकता है।
Kawasaki W230 कब होगी भारत में लॉन्च
Kawasaki इस बाइक को भारत में दिसंबर 2024 को लॉन्च करने वाली हैं। लॉन्च के बाद यह बाइक TVS Apache RTR 200 और Bajaj Pulsar NS 200 जैसी बाइक को मुकाबला देने वाली हैं।
Kawasaki W230 का डिजाईन
Kawasaki की इस आगामी बाइक का डिज़ाइन काफी शानदार दिया गया हैं जिसमें गोलाकार हेड लाइट चरखुट आकार का बैक लाइट, आकर्षित पेंट वाल फ्यूल टैंक, स्पोर्टी हैंडल बार, क्लासी लुकिंग वाला फ्रंट में दो मिरर, देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
इस त्योहारों के सीज़न पर Mahindra XUV 3XO की कीमत में आई भारी गिरावट
अब आप भी इस दशहरा कम कीमत पर खरीद पाएंगे Yamaha MT-15
Hero Duet EV की रेंज के सामने सब लगते है बच्चे
नई Jeep Compass हुई लॉन्च, जाने कीमत और शानदार फीचर्स
Maruti Alto 800 ने तोडे रिकॉर्ड 24 घंटे में हुई 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग