Yamaha MT-15:- आज में सभी कोई को इस रिपोर्ट में यामाहा कंपनी के Yamaha MT 15 के बारे में बताने वाला हूँ। ये एक बहुत शानदार बाइक है जो की हर कोई के दिल पर राज करती है। साथ ही अब कंपनी इस बाइक को इस दशहरा कम कीमत में बेच रही है। तो आइये देखें देखें की कंपनी इस दशहरा में ये बाइक को कितने प्राइस में बेचेगी।
Yamaha MT-15 की कीमत
Yamaha MT-15 की कीमत मात्र ₹2.3 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। लेकिन इस दशहरा के शुभ अवसर पर Yamaha कंपनी ने इस बाइक को मात्र और मात्र 1.03 लाख रूपये में बेचने वाली है। जो की इसके रियल कीमत से बहुत ज्यादा कम है।
Yamaha MT-15 की धांसू फीचर्स
Yamaha MT-15 की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, अलॉय व्हील्स, मस्कुलर फ्रंट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, डुअल-चैनल ABS के साथ 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑप्शनल क्विकशिफ्ट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Yamaha MT-15 की इंजन प्रदर्शन
Yamaha MT-15 में आपके अच्छे सफर के लिए इसमें 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन दिया है। जो की 18.4 बीएचपी की पावर और 14.2 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 55 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है।
Yamaha MT-15 की शानदार डिज़ाइन
कंपनी ने Yamaha MT-15 के आकर्षक डिज़ाइन के लिए कंपनी ने इस बाइक में एक फ्यूल इंजेक्शन, LED प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे और बहुत से शानदार और आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Yamaha MT-15 का कलर ऑप्शन
Yamaha MT-15 में आप सभी को मैटेलिक ब्लैक, आइस फ़्लुओ-वर्मिलियन, डार्क मैट ब्लू, साइबर ग्रीन, ब्लैक मैटेलिक एक्स, सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू और MotoGP एडीशन जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
Hero Duet EV की रेंज के सामने सब लगते है बच्चे
नई Jeep Compass हुई लॉन्च, जाने कीमत और शानदार फीचर्स
अपने फीचर्स के दम पर 7 सीटर मार्केट पे कब्जा करेगी Citroen C3