Updated Hero Mavrick 440: Harley Davidson X440 की बची कूची इज्जत भी नीलाम करने Hero अपनी 440 cc सेगमेंट बाइक Mavrick 440 को अपडेटेड फीचर्स और भी एग्रेसिव डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली हैं। जिसमे आपको धमाल मचाने वाले पावर भी देखने मिलने वाला हैं।
Updated Hero Mavrick 440 का क्लासी फ्यूचरिस्टिक फीचर्स
Hero Updated Mavrick 440 को Updated Mavrick 440 नाम इसलिए दिया गया हैं क्यूंकि इसमें आपको पहले से काफी एडवांस फीचर्स इसमें मिलने वाला हैं। अगर आप इसकी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपकों Golden Colour का USD फ्रॉक देखने मिलता हैं।
जिससे इसका लुक काफ़ी निखर कर सामने आता हैं। इसके अलावा इसमें सिमिलर Colour TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जो Harley Davidson X440 से मेल खाता है।स्पोर्टी हैंडल बार जिससे आपको राइडिंग में आसानी मिलने वाली हैं। क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम जेसे फीचर्स आपको मिलता हैं। जिससे आप इस बाइक को आराम से Long Drive के लिए लेकर के जा सकते हैं।
Updated Hero Mavrick 440 का नया पावरफुल इंजन
Updated Hero Mavrick 440 में Haro ने आपको एयर ऑयल कोल्ड SOHC 440 cc सिंगल सिलेंडर इंजन को ऑफर किया है। जिसके कारण से यह बाइक 29 Ps का पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। जो पहले वाले इंजन से थोडा ज्यादा हैं। इसके अलावा इसमें आपको 6-स्पीड गीयर बॉक्स दिया जाता हैं। जिससे यह बाइक 190 Kmph की टॉप स्पीड निकालती हैं।
Updated Hero Mavrick 440 की कीमत
2025 में आने वाली Updated Hero Mavrick 440 की कीमत एक्स-शोरूम 2.33 लाख रूपये तक हो सकती हैं। और खबर यह भी आ रही हैं की अब Hero इस बाइक पर आपको इसकी एसेसरीज भी ऑफर करेगा जिसके बाद इस बाइक की कीमत 3 लाख रूपये तक पहुंच सकती हैं।
Updated Hero Mavrick 440 का कौन हैं मुकाबलेदार
2025 में आने वाली Updated Hero Mavrick 440 को इंडियन मार्केट में Harley की Davidson X440 बाइक, Triumph की Speed 400 बाइक, Royal Enfield की Hunter 350 बाइक, KTM की Duke 390 स्पोर्टस बाइक इसके टक्कर में होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
भारत में Endeavour की कमी पूरी करने आ रही है Honda Passport एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च
Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर में हुआ एक बड़ा बदलाव, जान होजाएंगे खुश
पैसों का कर ले जुगाड़, क्योंकि Hero लॉन्च करने वाला है Hero Xoom 160 स्कूटर
आधुनिक फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आई Maruti Suzuki Dzire, जाने फुल डीटेल