Toyota Innova Hycross: सभी 7-सीटर एसयूवी पर अपना राज जमाने टोयोटा ने लांच की नई कांसेप्ट वाली Toyota Innova Hycross जिसमे आपकों सभी 7- सीटर एसयूवी से अधिक और दमदार फीचर्स मिलता हैं। इस एसयूवी में 9 लोग आराम से बैठ सकते हैं। वही यह एसयूवी एक 5 डोर एसयूवी होने वाली हैं।
Toyota Innova Hycross Features
इस एसयूवी को बेस्ट साबित करने के लिए टोयोटा ने अपनी सबसे लाजवाब और बेहतरीन फीचर्स क्वालिटी को इस एसयूवी में जोड़ा हैं वहीं अगर हम इस एसयूवी के फीचर्स की ओर ध्यान दे तो आपकों इस एसयूवी में पैरानोमिक सनरूफ के साथ एलईडी मूड लाईट, नए डिजाईन वाला पैंडल सिफ्टर, फूली एलईडी हेड लाइट, पावर टेल गेट्स, 360 डिग्री सराउंडिंग कैमरा व्यू, बैक पार्किंग सेंसर,
वही इसके इंटीरियर में आपकों फ्रंट के दोनो सीट वेंटीलेटेड मिलते हैं, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रेयर एसी, 10.2 इंच के टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, 9 JBL के बेजोड़ साउंड स्पीकर, पावर गेट्स, पावर स्टेयरिंग जैसे फीचर्स आपकों इस टोयोटा की विशाल 7 सीटर एसयूवी में देखने को मिलता हैं।
Toyota Innova Hycross Engine & Mileage
इस एसयूवी में टोयोटा ने दम दिखाने के लिए एयर कोल्ड 2.0 लीटर चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है जिसके कारण यह एसयूवी 174.9 bhp का हॉर्स पावर और 213.7 Nm का टॉर्क बनाती हैं। वही दूसरी ओर आगर हम इसके माइलेज की बात करें तो यह एसयूवी एक लीटर पेट्रोल में आपकों 21 से 22.5 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Toyota Innova Hycross Price
अगर आप भी इस बवाल एसयूवी के खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने पापा से मात्र 19 से 20 लाख रूपये लेने पड़ेंगे उसके बाद आप इस आराम से Toyota Car के किसी भी शोरुम से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच
कई बेहतरीन बदलाव के साथ Yamaha ने लॉन्च की नई MT-15, जाने माइलेज
Thar Roxx के बाद अब महिंद्रा बवाल करने लेकर आ रही हैं Thar EV, जाने डिटेल
Bullet की छक्के छुड़ाने आ गई Harley Davidson X440, कीमत मात्र?
गेम चेंजर बनकर सामने आई Hyundai की नई मॉडल Verna, जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज