Kawasaki Ninja H2 SX: कावासाकी ने अपनी क्लासी और स्टाइलिश बाइक Ninja H2 SX को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ इस बाइक के लुक और डिजाइन ने लोगों का ध्यान अपने और आकर्षित किया है। इस बाइक में कावासाकी ने मॉडिफिकेशन जैसे डिजाइन दिया है जिससे यह बाइक देखने में काफी अच्छी लगती है।
Kawasaki Ninja H2 SX Engine & Power
कावासाकी ने अपनी क्लासी और स्टाइलिश बाइक Ninja H2 SX में 998 cc का इनलाइन 4 सुपरचार्ज इंजन को फीचर किया है। जिसकी हेक्प से यह बाइक 200 PS की हॉर्स पावर के साथ 167.3 Nm की टॉर्क पैदा कर पाती है।
Kawasaki Ninja H2 SX Features
Kawasaki Ninja H2 SX में आपको डिजाइन का LED हेड लाइट्स, लाल रंग के LED टेल लाइट्स, कम्फर्टेबले सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक क्रुइस कण्ट्रोल, असिस्ट के साथ स्लीपर क्लच, अनेक प्रकार के पावर मोड्स, व्हेलकल होल्ड असिस्ट, स्मार्ट कन्नेक्टविटी सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, TFT कलर इंस्ट्रुमेंटेशन, कावासाकी क्विक सिफ्टर, गियर इंडीकेटर, 17 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स आपको इस कार में मिलने वाले है।
Kawasaki Ninja H2 SX Price
Kawasaki Ninja H2 SX की कीमत इंडिया में 23 लाख रुपये से 28 लाख भारतीय रुपये एक्स-शौरूम कीमत है। वही इस बाइक को आप इसके 50% पेमेंट कर 9.3 % के इंट्रेस्ट रेट पर मंथली EMI बंधवा कर अपने घर इस बाइक को ला सकते है।
Also read: आइये जानते है Bajaj Freedom 125 सच में कितना का माइलेज देती है ?
Also read: सड़को का राजा Yezdi Roadking फीचर्स और कीमत जान रह जायेंगे दांग
Also read: R15 जैसी बाइक का पत्ता साफ करने Suzuki लेकर आ रही हैं Gixxer SF 250, कीमत भी हैं कम