Hyundai Exter CNG: हुंडई ने अपनी नई सीएनजी कार Hyundai Exter को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होते ही इस कार के फिचर्स और माइलेज लोगों के चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं। इसी को लेकर आइए जानते हैं इस कार के बारे में।
Hyundai Exter CNG के फिचर्स
Hyundai exter CNG में आपकों आगे की ओर आकर्षित डिजाइन वाले LED हेडलाइट्स, पीछे की ओर लाल रंग के डिजाइनिंग टेल लाइट्स, सनरूफ, 10.2 इंच का इंफोनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, वेंटीलेटेड साइट्स, पावर विंडो, पुश स्टार्ट बटन, 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स सिस्टम, 6 एयरबैग, 9 अलग-अलग रंग के विकल्प, 2450 एमएम का व्हीलबेस,60 लीटर का ईंधन टैंक, 999 किलोग्राम KERB का वजन, 185 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फिचर्स आपकों इस कार मिलते हैं।
Hyundai Exter CNG की कीमत
Hyundai Exter CNG की कीमत वर्तमान समय में 9 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमत हैं। वहा आप इस कार को EMI के द्वारा भी खरीद सकते हैं।
Hyundai Exter CNG का इंजन
इस सीएनजी कार में हुंडई के द्वारा 1197cc का इंजन फीचर किया गया हैं। जिसकी मदद से यह कार 69 का हॉर्स पावर (Hp) के साथ 98 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं। वही इस कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार हैं। यह कार एक किलोग्राम सीएनजी से 30 किलोमीटर की माइलेज निकालती हैं।
Also read: 5 सेकंड में 100 की रफ्तार के साथ लग्जरी अनुभव करवाने आ गई है Lexus LBX Morizo RR
Also read: दमदार इंजन और लग्जरी सुविधाओं के साथ Audi लेकर आई है अपनी नई Audi A5
Also read: अगर आपको चाहिए एक फॅमिली एसयूवी तो Toyota Innova Hycross है आपके लिए सबसे बेस्ट