Lexus LBX Morizo RR: Lexus ने सुपर कार के तौर पर एक लग्जरी कार को लॉन्च किया है। जो देखने में एक स्पोर्ट्स कार की तरह दीखता है। इस कार में आपको ड्राइवर समेत 5 लोगों को बैठाने जितनी जगह मिलती है। तो आइये जानते है इस कार के फीचर्स के बारे में।
Lexus LBX Morizo RR Engine & Power
Lexus ने अपनी नई कार Lexus LBX Morizo RR में 1.6-लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन को फीचर किया है। जिसकी मदद से यह कार 305 का हॉर्स पावर के साथ 400 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
Lexus LBX Morizo RR Features & Top Speed
Lexus ने अपनी नई कार Lexus LBX Morizo RR में आपको क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, कम्फर्टेबले के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स, पावर विंडो, पुश स्टार्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम, पैरानोमिक सनरूफ, 10.2 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, इस कार में आपको लाइट्स LED मिलेंगे, ड्यूल एग्जॉस्ट, 18 इंच का फॉर्गेड व्हील्स जैसे फीचर्स आपको इस कार में मिलने वाली है।
यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 तक की रफ़्तार आसानी से पकड़ लेती है। वही इस कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Lexus LBX Morizo RR Price
इस कार की कीमत भारत में 2.5 करोड़ से लेकर 2.8 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत तक जा सकती है।
Also read: दमदार इंजन और लग्जरी सुविधाओं के साथ Audi लेकर आई है अपनी नई Audi A5
Also read: Harrier का करियर खत्म करने Nissan X-Trail ने ले ली है एंट्री, जाने सभी डिटेल
Also read: अपनी हर सवारी को बनाइए शानदार ‘Hyundai Aura’ के साथ