Ford: फोर्ड करने वाली है फिर से भारतीय बाजार में वापसी, अमेरिका कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में फिर अपनी वापसी कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोर्ड ने भारत में Ecosport के नाम से पेटेंट का आवेदन किया है। उम्मीद है की फोर्ड अपनी कार भारतीय बाजार में 2025 में फिर से बेचने वाली है। 2021 में फोर्ड ने अपनी प्लांट को बंद किये थे और हाल में ही चेन्नई प्लांट में अधिकारियो के सुबुगाहट देखी गयी है।
Ford Ecosport SUV के नाम से होती है सेल
आपको बता दे की कंपनी ने जिस कार Ecosport के नाम का पेटेंट आवेदन किया है। इस कार को फ़िलहाल थाईलैंड की मार्केट में Ford Ecosport SUV के नाम से सेल की जा रही है। 2025 तक भारत में भी नई Ecosport मिलेगी, जिसे प्लांट में असेंबल किया जाएगा और बाहर से आयात भी किया जा सकता है। इस कार में आपको 6 स्पीड और 10 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिल जाएगा। साथ ही इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा मिल जाएगा।
टर्बों इंजन का मिलेगा ऑप्शन
कुछ जानकारी के अनुसार नई Ford Ecosport में आपको कई एडवांस और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा और इसमें साइज कार क्रूज कंट्रोल, इंटरसेक्शन असिस्ट और हैंड फ्री पार्किंग जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इस कार में आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन, 3 लीटर इंजन और टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिल जाएगा। 2024 के अंत तक इस कार के नाम के बारे में जानकारी दी जा सकती है। आपको बता दे की इस कार का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner जैसी कारों से होगा।
Matrix LED हेडलाइट और C शेप डीआरएल
नयी Ford Ecosport का लुक पहले से अधिक मस्कुलर और बॉक्सी देखने को मिल सकता है। इसमें सभी एलईडी लाइट मिलेंगी। साथ ही इस एसयूवी में Matrix LED हेडलाइट और C शेप डीआरएल भी मिलेंगे। यह SUV L शेप LED टेललाइट के साथ आएगी और इसमें 12.4 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह धाकड़ कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ मिलेगी।
- स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 मिल रही है सिर्फ 30,000 में, जल्द जाने ऑफर डिटेल
- 1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
- KTM उसकी जगह दिखाने नये कलर ऑप्शन में आई Harley-Davidson X440, जाने कौन सा है रंग
- सिंगल चार्ज में 175 KM की रेंज के साथ ईवी मार्केट पर कब्ज़ा करने आई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
- Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?