Tata Sierra: टाटा ने अपनी नयी-नवली Tata Sierra को भारत ऑटो एक्सपो 2024 में रिवील कर दिया है, उम्मीद है की इसी साल इस कार को लॉन्च किया जायेगा। Tata Sierra एक बड़ी आकर की इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है, जो की बड़ी-बड़ी कारों को टक्कर देगी।
Tata Sierra का लुक
Tata Sierra को पहली बार भारत में हो रही ऑटो एक्सपो में देखा गया है, जिसे टाटा मोटर की तरफ से पेश किया गया था। Tata Sierra एक पुराणी और चर्चित नामो में से एक है, उम्मीद नहीं थी की इस नाम से दोबारा टाटा किसी करेगी लेकिन टाटा मोटर अब Tata Sierra नाम से अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है।
Tata Sierra का लॉन्च
Tata Sierra एक पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होने वाली है, जिसे भारत में 2025 तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। चुकी अभी कंपनी ने इस कार से जुडी कोई और भी जानकारी नहीं दी है, इसलिए उम्मीद की जी रही है की 2025 तक इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जायेगा।
Tata Sierra की रेंज
Tata Sierra में आपको एक लम्बी रेंज मिलने वाली है, जो की करीब 550 किलोमीटर तक हो सकती है क्यूंकि ये एक बड़ी साइज की एसयूवी कार होने वाली है। उम्मीद है की इसमें 80 kwh का बैटरी पैक मिलने वाला है, जो की फ़ास्ट चार्जर से मात्र 90 मिनट में 10 से 80 प्रतिसत तक चार्ज हो सकेगी।
Tata Sierra के फीचर्स
Tata Sierra में आपको गजब-गजब के फीचर्स मिलने वाले है, आपको इस इलेक्ट्रिक कार में स्क्वेर शेप स्टीयरिंग व्हील, 2 बड़ी-बड़ी डिजिटल स्क्रीन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, बढ़िया स्पेस, बड़ी सनरूफ, स्लइड बैक डोर, 21 इंच एलाय, एलइडी हेडलाइट इत्यादि।
Tata Sierra का डिज़ाइन
Tata Sierra एक बड़ी साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होने वाली है, और जब इसे ऑटो एक्सपो में देखा गया था और वायरल तस्वीरों के हिसाब से ये कार पूरी स्टाइलिश, फुटुरिस्टिक और बोक्सी डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार के लॉन्च के बाद Tata Sierra का टक्कर फोरटूनर, इन्नोवा, थार 5 डोर और सफारी जैसी कारों से हो सकती है।
Tata Sierra में आपको आगे और पीछे दोनों कनेक्टिंग डीआरएल और टेललाइट मिल जायेगा। Xuv700 जैसे डोर हैंडल, सफारी जैसे एलाय और बड़ी आकर के एक फुल साइज एसयूवी।
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
- Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा
- Royal Enfield Hunter 350: जाने कितना देने पर आपको यह बाइक मिलती है सबसे सस्ती मंथली EMI पर !
- Honda CL500 Scrambler: जल्द आएगी धांसू फीचर्स और इंजन पावर के साथ मार्केट में