Mahindra XEV 9e: महिंद्रा ने कम से कम दाम पर मिडिल क्लास परिवारों को एक लग्जरी कार की सुविधा देने के लिए अपनी न्यू Mahindra XEV 9e को भारत में रिवील कर दिया हैं। ये एक इलेक्ट्रिक कार होने वाला हैं। जिसमें इस कंपनी के लेटेस्ट तकनीक और आर्मदायक केबिन मिलने वाला हैं । इस कार में उपयोग हुए सभी वस्तुएं ए वन क्वॉलिटी से निर्मित किया गया हैं। तो आइए जांचे क्या खाश मिलने वाला हैं इस कार में।
Mahindra XEV 9e की कीमत
यदि अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार को परचेज करना चाहते हैं तो आपके लिए ये महिंद्रा की न्यू इलेक्ट्रिक एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। जिसकी एक्स- शोरूम कीमत 21 लाख 90 हजार रूपये होने वाली हैं। परंतु भविष्य में इसका किसी अन्य मॉडल को लॉन्च किया जाता हैं तो कीमत में इजाफा भी हो सकता हैं। इतने कीमत पर आने वाली ये कार भारत की सबसे लग्जरी ईवी कार होने वाली हैं।
Mahindra XEV 9e का क्लासी फीचर्स
इस नई कार के खूबसूरत फीचर्स पर अगर आप नजर टिकाएं तो आपको इसमें 12.3 इंच का का डिजीटल डिस्प्ले जिसे महिंद्रा ने एड्रेनॉक्स टेक्नालॉजी से निर्मित किया है, पैरानोमिक सनरूफ, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, दो स्पॉक व्हील वाले स्टेयरिंग व्हील जिसपर डिजिटल इल्यूमिनेटेड Logo दिया गया हैं, एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें उपलब्ध मिलता हैं। इन्हीं के कारण से ये कार भारत की सबसे एडवांस और स्टाइलिश ईवी कार बनती हैं।
यह भी पढ़ें:- कम पैसों में 70 की माइलेज देने वाली Honda Dio 125 स्कूटर को लाए घर
Mahindra XEV 9e का स्टाइलिश डिज़ाइन
इस ईवी कार एक डिजाइन इतना अधीक शनदार और आकर्षक हैं की उसका कोई जवाब ही नहीं। इसमें आपको कूपे स्लीक बॉडी मिलती हैं जिसमे ट्राइएंगुलर हैडलैंप सेटअप के साथ एलईडी डीआरएलएस जो वाहन के निचले हिस्से में हैं, L शेप में कनेक्टिंग एलईडी डीआरएलएस जो महिंद्रा के Logo में सेटअप किया गया हैं जो इस कार को और भी आकर्षित बना देती है ।
यह भी पढ़ें:- 21,700 के डिस्काउंट ऑफर पर अपने घर लाए Bajaj Pulsar N125 बाइक
Mahindra XEV 9e का शक्तिशाली बैटरी पैक
इस कार में को ईंधन कार से अधीक शक्तिशाली बनाने के लिए इसमें दो बैटरी ऑप्शन को शामिल किया गया हैं। प्रथम 59 kWh का और दूसरा 79 kWh का LFP बैटरी पैक जो इस कार को एक अलग प्रकार की फास्ट ऊर्जा देने में मदद करती हैं। इस कार को 20 से 80% चार्ज होने में केवल 20 मिनट का समय लगता हैं। इसका कारण इसमें दिया गया 175 kWh का DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम हैं। तो अगर आपका भी बजट थोडा हाई है तो आप इस इलेक्ट्रिक कार पर नजर डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Jawa 42 Bobber को मिला नया लुक, नए पेंट और फीचर्स के साथ आई ये बाइक
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर