Lectrix NDuro:- Lectrix कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में एक ऐसा स्कूटर लॉन्च होने वाला है। जो अपनी जबरदस्त फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्कूटर के साथ बाइक को भी टक्कर दे देगी। जिसमें आपको बाइक से भी तगड़े और बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स तथा परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे।
Lectrix NDuro का अद्भुत डिजाइन
इस शानदार बाइक को आकर्षक डिज़ाइन देने के लिए इस बाइक में कंपनी ने बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे 5-इंच कलर-सेगमेंटेड LCD, 5-इंच TFT स्क्रीन, 42 लीटर की बूट क्षमता, दो डिस्प्ले ऑप्शन, सिंगल सीट और LED हेडलाइट और DRL जैसे फीचर्स शामिल है।
Lectrix NDuro का धमाकेदार फीचर्स
इस स्कूटर को पावरफुल बनाने के साथ इस स्कूटर में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। जिसमे सिंगल सीट और डिजिटल साधन कंसोल , एलईडी मोड़ संकेत लैंप, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्टील मेटल के पहिए, डिजिटल रफ़्तार मीटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जो की इस स्कूटर बाकी सब स्कूटर से बहुत अलग बनाता है।
Lectrix NDuro का फास्ट बैटरी पैक और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावरफुल बनाने के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जो की इस स्कूटर को ज्यादा पावरफुल बनाता है। साथ ही ये स्कूटर मात्र और मात्र 1 घंटे 30 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है। जो की 117 किलोमीटर की धांसू रेंज देती है।
Lectrix NDuro के वैरिएंट के कीमत
अगर हम इस स्कूटर के वेरिएंट की बात करे तो कंपनी ये स्कूटर को मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है। जिसकी कीमत कंपनी ने मात्र 59, 999 रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की एक बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कहलाती है।
Lectrix NDuro का बुकिंग अमाउंट और डिलीवरी डेट
अगर हम इस स्कूटर के बुकिंग अमाउंट की बात करे तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 5,000 रूपये की बुकिंग अमाउंट से आप इस स्कूटर को बुक कर सकते है। साथ ही कंपनी ने बताया है की वे इस स्कूटर की डिलीवरी 2 फ़रवरी, 2025 से शुरू करने वाले है।
इसे भी पढ़े:-
Kinetic E-Luna: 9,999 का भुगतान कर आज ही लाए घर, किस्त होगी सिर्फ 19,99 जाने डीटेल !
फीचर्स से सबको बौराने आ गई Honda Activa Electric, जांचे कीमत और रेंज
Gogoro 2 Series: जानिए यह शानदार स्कूटर कब होगी भारत में लॉन्च
Honda Activa E vs Ola S1 Air: में कौन हैं अधीक गुणवक्ता, देख खुद करे फैसला