Honda Upcoming Super Bike: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए हौंडा कि ऐसी बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जिसे 2025 में लॉन्च किया जायेगा। इन पांच में से चार आपको सुपर बाइक और एक सुपर स्कूटर मिलने वाला हैं। जिनमें आपको आसिम शक्तियां और पावर के साथ अतरंगी एडवांस सुविधाएं भी उपलब्ध होने वाली हैं। तो अब आइए जानें कौन कौन सी है वो सुपर बाइक/स्कूटर ।
Honda X-ADV
ये एक सुपर स्कूटर होने वाली है जो हौंडा की अब की सबसे पावर फुल होगी। जिसमें 745 सीसी का पार्लेल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया हैं। जो किसी बाइक से भी अधिक पावर उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा इसमें कई नई और फुल एडवांस सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 180 किलो मीटर से अधिक का होने वाला हैं। साथ ही यह एक लीटर ईंधन में आपको 20 से 25 Km का माइलेज निकाल कर देगी। वही इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो यह इंडियन मार्केट में 2025 में लॉन्च किया जायेगा। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में केवल 30 यूनिट ही लॉन्च होगी ।
CB750 Hornet
ये हौंडा की दुसरी सुपर बाइक हैं जो 2025 में इंडियन मार्केट में आगमन करेगी। यह एक 755 सीसी क्रूस्पलैन ट्विन इंजन के साथ आने वाली हैं। जो इसे एक सुपर बाइक का दर्जा दिलाएगी। इस इंजन की सहायता से यह 200 किलो मीटर प्लस का टॉप स्पीड तक चली जाती हैं। इसके साथ ही यह एक लीटर ईंधन में आपको 24 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं। इस सुपर बाइक की लॉन्चिंग की अगर बात करें तो यह इंडियन मार्केट में 2025 में लॉन्च होगी । यह भारतीय बाजार में MT-07 और Suzuki GSX 8S जैसी सुपर बाइक को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- Hero Destini 125: जाने कीमत, माइलेज और सभी अन्य फीचर्स
CB1000 Hornet
यह सुपर बाइक CB750 की अपग्रेडेड वर्जन होने वाली हैं। जिसमें आपकों 999 सीसी का चार सिलेंडर DOHC इंजन उपलब्ध कराया गया हैं। जिसे 6 स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिसकी वजह से यह 220 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक बड़ी आसानी से पहुंच जाती हैं। इसके साथ ही यह सुपर बाइक जीतना पावर उत्पन्न करती हैं उतना तो एक नॉर्मल कार भी नहीं निकाल पाता हैं। इसके अलावा इस बाइक की अगर हम लॉन्च डेट को जानें तो यह बाइक इंडियन मार्केट में 2025 के शुरुआती महीनों में ही लॉन्च हो जायेगी।
यह भी पढ़ें:- भौकाल डिज़ाइन के साथ आएगी Royal Enfield FT 450 बाइक, जाने कितनी होगी कीमत
Honda CBR 650R
ये हौंडा की चौथी सुपर बाइक हैं जिसका आगमन 2025 में होने वाला हैं। इस बाइक में आपको 648.75 सीसी का इंजन मिलता हैं। जो 58 Bhp का पावर और 85.5 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इसके साथ ही यह बाइक इंडियन मार्केट में 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च होने वाली हैं। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपकों 25 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। यह भारतीय बाजार में Triumph और Royal Enfield जैसी कंपनी के 650 सीसी सेगमेंट बाइक को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
Honda CB 650 R
ये हौंडा की पांचवी और आखरी सुपर बाइक हैं जो इंडियन मार्केट में 2025 को लॉन्च होने वाली हैं। इसके साथ ही यह सुपर बाइक आपको 649 सीसी इनलाइन चार सिलेंडर इंजन के साथ देखने मिलेगा। इसके साथ ही यह 230 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकती हैं। यह बाइक इंडियम में Brixton की Crossfire 500X को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- New Honda Amaze Leak: जानें लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स
- सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
- KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
- Creta और Venue का खेल खत्म! 7.80 लाख के भाव में आई Skoda Kylaq, जाने डीटेल
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक