Triumph Speed 400:- आज के समय में ज्यादातर युवा हम स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं और इस सेगमेंट में Triumph मोटर्स की तरफ से आने वाली Triumph Speed 400 बाइक बाजार में युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
यदि आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं। परंतु कम बजट होने की वजह से खरीदने में असमर्थ है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको केवल ₹28,000 के डाउन पेमेंट पर आसानी से अपना बना सकते हैं।
Triumph Speed 400 की कीमत
अगर आपको ज्यादा माइलेज के साथ-साथ पावरफुल इंजन आकर्षक सपोर्ट लुक और सभी एडवांस फीचर्स मिले वह भी बजट रेंज में। तो आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध Triumph Speed 400 बाइक सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। कीमत की बात करें तो आज के समय में बाइक मात्रा 2.62 लाख रुपए की शुरुआती एक्सो शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Triumph Speed 400 की धांसू EMI प्लान
अगर इस दमदार बाइक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको केवल ₹28,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने मात्र 7,788 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
Triumph Speed 400 की दमदार इंजन प्रदर्शन
अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दे कि इस पावरफुल बाइक में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 398.15 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस पावरफुल इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज मिलती है।
Triumph Speed 400 की शानदार फीचर्स
अगर हम इस बाइक के परफॉर्मेंस की करें तो आपको बता दे की दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी के द्वारा इस स्पोर्ट बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, और इंजन इमोबलाइज़र, एलईडी लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Triumph Speed 400 की दमदार माइलेज और कलर
इस बाइक में इतने शानदार इंजन का इस्तेमाल होने की वजह से ये तगड़ी बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। और इसके साथ ही इस बाइक के बेहतर लुक के लिए ये बाइक में हमे रेसिंग येलो पर्ल मैटेलिक व्हाइट, पर्ल मैटेलिक व्हाइट पर्ल ग्रे, रेसिंग रेड पर्ल मैटेलिक व्हाइट, फ़ैंटम ब्लैक पर्ल ग्रे जैसे कलर ऑप्शन भी मिलते है।
यह भी पढ़े:-
40 Kmpl की माइलेज और सुपर बाइक जैसा डिजाइन के साथ आई Zontes 350R बाइक
Classic 650 को टक्कर देने बावल पावर के साथ आ रही हैं BSA B65 Scrambler
24,000 की कीमत पर अपने घर लाएं एक नया मेहमान Honda CB350, जाने डीटेल
बम्पर डिस्काउंट ऑफर के साथ TVS आपको दे रही TVS Apache RTR 160 बाइक, जाने कितना का है छूट
पैसों का कर ले जुगाड़, क्योंकि Hero लॉन्च करने वाला है Hero Xoom 160 स्कूटर