TVS Apache RR 310:- दोस्तों TVS आज के समय में हमारे देश की सबसे बड़ी दो व्हीलर विक्रेता और निर्माता कंपनी है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी TVS Apache RR 310 दो व्हीलर को बाजार में लॉन्च किया था। परंतु क्या आप जानते हैं कि इससे बहुत से मामले में बाकी सभी बाइक्स से भी बेहतर है।
TVS Apache RR 310 का शक्तिशाली इंजन
TVS ने इस नई बाइक में अपना 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 38 Ps की मैक्सिमम पावर और 29 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
TVS Apache RR 310 की कीमत
TVS की 310cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 2.88 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
TVS Apache RR 310 की दमदार फीचर्स
TVS Apache RR 310 में आप सभी को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, एंट्री-लेवल ट्रिम, नेविगेशन ट्रिपर पॉड, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 4 इंच का गोल TFT डिस्प्ले भी मिलता है जिसमे आप गूगल मैप्स भी देख सकते हो और इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल फोन को कंसोल भी देखने को मिलेगा।
TVS Apache RR 310 का माइलेज और टॉप स्पीड
TVS Apache RR 310 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 34.7 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
TVS Apache RR 310 किसको देने वाली है टक्कर
इंडिया मार्केट में TVS Apache RR 310 बाइक देने वाली है। BMW G 310 RR, Keeway K300 R और KTM RC 390 जैसे धांसू बाइक्स को कड़ी टक्कर।
यह भी पढ़ें:-
KTM लवर्स की बल्ले-बल्ले, लॉन्च हुई KTM 1390 Super Duke R
आपके पेट्रोल के पैसों को बचाने, 45 Km की माइलेज के साथ आई TVS Apache RTR 160
Royal Enfield लेकर आई न्यू Royal Enfield Hunter 350 स्पोर्ट्स बाइक
Bajaj को खतरा! आ गई हैं Honda की नई 125cc बाइक
टॉप स्पीड का रिकॉड ब्रेक करने इंडियन मार्केट में आई KTM की दो सुपर बाइक