Updated KTM Duke 250: जहां पर भी एक स्पोर्टस बाइक का जिक्र होता हैं तो अकसर लोगों का ध्यान KTM की Duke 250 पर जरूर जाता हैं। यह एक प्रसिद्ध मिडसाइज स्पोर्टस बाइक हैं । जिसको KTM के तरह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया हैं। इसका डिजाइन काफी शनदार और आकर्षक हैं, जो किसी भी राइडर को उसके हिसाब से राइड करने का मौका देती हैं।
KTM Duke 250 की इंजन पावर
KTM Duke 250 बाइक में एक लिक्विड कोल्ड 249.9 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता है। जिससे यह बाइक 32 Ps का हॉर्स पावर और 28 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इस इंजन को 6-स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक दमदार पावर के साथ बेहतरीन सफर प्रदान करता हैं।
KTM Duke 250 की कीमत
Updated KTM Duke 250 की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 2.40 लाख रूपये होने वाली हैं। इसके साथ ही इसमें पहले से ज्यादा पावर और फीचर्स भी मिलने वाला हैं।
KTM Duke 250 के फीचर्स
इस नई KTM Duke 250 में काफ़ी हद तक पहले वाले ही फीचर्स मिलने वाला है लेकीन इसमें कुछ बदलाव भी किया गया हैं जिसमे हमे Duke 390 का 3-Gen एलईडी हेड लाइट के साथ बैक लाइट, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, GPS ट्रेक्शन, 5 इंच साइज का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल फोन कनेक्ट करने के बाद कॉल और SMS अलर्ट सिस्टम के साथ नोटिफिकेशन अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाला हैं।
KTM Duke 250 का माइलेज
Updated KTM Duke 250 बाइक एक जबर्दस्त स्पोर्टस बाइक होने के बावजूद एक लीटर पेट्रोल में हमें 30 से 33 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
नवरात्रि ऑफर, कम कीमत में अपना बनाए Tata की Tata Curvv को
लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जल्द खरीदे TVS Rider बाइक
नवरात्रि ऑफर, लाखों की बचत कर जल्द खरीदे Maruti WagonR कार
इस नवरात्रि के अवसर पर Hero ने अपनी Duet स्कूटर पर निकाला बंपर ऑफ़र