Yamaha MT-03: KTM की नाक में दम करते हुए इंडिया से KTM का रुतबा खत्म करने Yamaha ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 को बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में कंपटीशन बढ़ने के लिए लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जानें क्या बेहतरीन हैं इस स्पोर्ट्स बाइक में।
Yamaha MT-03 का इंजन पावर
इस Yamaha की स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 में हमें लिक्विड कोल्ड 321 cc ट्विन सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता है जिसकी वजह से यह स्पोर्टस बाइक 41.9 Bhp का हॉर्स पावर और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं ।
Yamaha MT-03 की कीमत
Yamaha MT-03 एक लाज़वाब स्पोर्ट्स बाइक जो इंडियन मार्केट में KTM जैसी ब्रांड की बाइक को टक्कर दे रही हैं जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.50 लाख रूपये हैं।
Yamaha MT-03 के जबर्दस्त फीचर्स
Yamaha की इस स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 में हमें डिजिटल कलस्टर, डुअल ABS चैनल, BI एलईडी हेड लाइट, USD फॉर्क, स्विंग आर्म, वेट मल्टी प्लेट एसिस्ट और स्लीपर क्लास, डायमंड चेसिस, फ्यूल टैंक, USB मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम।जैसे फीचर्स इस स्पोर्टस बाइक में देखने मिलता हैं।
Yamaha MT-03 का टॉप स्पीड और माइलेज
Yamaha की डैशिंग लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 की टॉप स्पीड 175 किलोमिटर प्रति घंटा से प्लस हैं और यह बाइक एक लीटर ईंधन में 29 से 30 किलोमिटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Yamaha MT-03 का कॉलर ऑप्शन
इस कातिलाना लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 में Yamaha ने दो कॉलर ऑप्शन को शामिल किया है: पहला Cyan और दूसरा Dark Black।
यह भी पढ़ें:-
560 किलोमीटर की रेंज और लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Skoda Elroq EV कार
4×4 व्हील ड्राइव के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई न्यू Mahindra Bolero
Alcazar Facelift को धूल चटाने आ गई हैं Toyota Mini Fortuner