Revolt RV1: हेलो फ्रेंड्स अगर आप भी अपने लिए एक लायक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं जो साइज में भी छोटा हो और रेंज में सबका बाप तो अपके जैसे लोग के लिए Revolt ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 को लॉन्च कर दिया है। जो एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमिटर की धांसू रेंज निकाल कर देती हैं। तो इसी पर आइए जानते हैं और क्या खाश हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक में।
Revolt RV1 के वेरिएंट और कीमत
इस इलेक्ट्रिक बाइक की Revolt ने कुल दो वेरिएंट को फिलहाल इन्डियन मार्केट में लॉन्च किया है RV1 और RV1+ जिनकी एक्स शोरूम कीमत 84,990 रूपये से शुरू होकर 99,990 रुपए तक जाती हैं।
Revolt RV1 के फीचर्स
अगर हम इस की खासित पर ध्यान दे तो आपकों इसमें 6 इंच का LCD डिस्प्ले, रिवर्स मोड, फूली एलईडी लाइट्स, ड्युल डिस्क ब्रेक के साथ रेयर सस्पेंशन, सिंगल सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Revolt RV1 की बैट्री और रेंज
इस ईवी बाइक में Revolt ने दोनों वेरिएंट में अलग अलग बैटरी पैक को शामिल किया है Revolt RV1 में आपकों 2.2 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं जिससे यह बाइक 100 किलो मीटर का रेंज आराम से निकाल लेती हैं वहीं दूसरा Revolt RV1+ जिसमें आपकों 3.24 किलो वाट का बैटरी पैक देखने को मिलता हैं जिससे यह बाइक 160 किलो मीटर का रेंज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
दमदार पावर के साथ लॉन्च हुई न्यू बाइक Triumph Speed Twin 1200 RS
फीचर्स से अपना दिवाना बना देगी Yamaha की यह बाइक
ब्लैक इंटिरियर और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda Elevate Apex Edition
131 Km की IDC रेंज के साथ केवल 72,999 रूपये में आई Ola S1 Air स्कूटर
60 Kmpl की माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ आई न्यू TVS NTorq 125 XT स्कूटर