Hero Passion Plus: Hero ने TVS को मजा चखाने के लिए अपनी नई बाइक Hero Passion Plus को लॉन्च कर दिया है जो की TVS की न्यूली लॉन्च बाइक TVS Rider को टक्कर देगी। इस बाइक में आपकों एक प्रीमियम लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाला है।
Hero Passion Plus का फीचर्स
इस बाइक को TVS Rider बाइक के टक्कर का बनाने के लिए Hero ने इसमें LCD डिजीटल क्लस्टर के साथ फ़ोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ सपोर्ट सिस्टम मिलता हैं, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, न्यू डिजाइन्ड हैंडल बार, अच्छी ब्रेकिंग सिस्टम के लिए सिंगल डिस्क ब्रेक, 3D लोगो एनीमेशन जैसे जोरदार फीचर्स आपकों इसमें मिलने वाला है। इस बाइक को Hero ने TVS Rider बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Hero Passion Plus का इंजन
इस बाइक में Hero ने अपनी एयर कोल्ड 115 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया है जिससे यह बाइक 9.3 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वहीं अगर हम इसके माइलेज पर ध्यान दे तो आपकों इसमें एक लीटर पेट्रोल डालने पर 60 से 62 Kmpl का माइलेज मिलता हैं।
Hero Passion Plus की कीमत
अगर आप भी इस बाइक को अपने घर लेकर आना चाहते हैं तो आपको बता दें की इस बाइक की एक्स-शोरुम क़ीमत 79 हजार रूपये हैं।
यह भी पढ़ें:-
Hyundai की नई शहजादी Hyundai Alcazar Facelift हुई लॉन्च
कम बजट में आत्धुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 बाइक
अपना पहला बाइक लेने का सपना करें पूरा, Harley Davidson दे रहा हैं जबर्दस्त ऑफर
34 Kmpl की माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Suzuki WagonR