Kawasaki Eliminator: Kawasaki Eliminator इस बाइक में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन का भी इस्तेमाल किया है। जिसको देख सब इस बाइक के दीवाने बन गए है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के सारे फीचर्स के बारे में बताने वाला हूँ।
Kawasaki Eliminator Features
Kawasaki Eliminator में आपको सॉलिड बॉडी, गोल हेडलैंप, क्लासिक फ्यूल टैंक, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, राइडिंग, चौड़ी हैंडलबार, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस और एलईडी हेडलाइट, राउंडएलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, डिजिटल बार स्टाइल टैकोमीटर, गियर स्थिति सूचक, घड़ी, ओडोमीटर, दोहरी ट्रिप मीटर, ईंधन गेज, औसत ईंधन खपत, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अधिसूचना जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Kawasaki Eliminator Price
Kawasaki Eliminator की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 4 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत होने के बाद भी आपको इस बाइक में बहुत से धांसू फीचर्स दिखने वाले है।
Kawasaki Eliminator Engine
Kawasaki Eliminator में 450 सीसी का धमाकेदार इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 45.4 PS की पावर और 42.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही इस बाइक में इतने पावरफुल इंजन लगे होने के बाद भी ये बाइक 30 kmpl का शानदार Mileage भी देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ मार्केट में आती है।
यह भी पढ़ें:-
KTM Duke 250 के लुक और पावर को जान हो जायेंगे दांग
पावर टेल गेट ओपन, इलेक्ट्रिक पार्किंग सेंसर, 3.40 लाख की छूट पर मिल रही हैं MG Hector
मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं, 30 Kmpl के माइलेज के साथ न्यू Honda Elevate
550 km की धांसू रेंज के साथ मार्केट में एंट्री करेगी Maruti Suzuki eVX