Slavia Monte Carlo: Skoda ने आपनी आने वाली कार Skoda Slavia Monte को इंडिया में रिवील कर दिया है जिसके बाद लोग इसके दीवाने होते ही जा रहें हैं क्यूंकि स्कोडा ने इस कार में कम कीमत पर बेस्ट फीचर्स को इंस्टाल किया है । तो अभी हम इस आर्टिकल के जरिया इसके सभी जानकारियों को जानेंगे।
Slavia Monte Carlo के लाज़वाब फीचर्स और सुरक्षा
Skoda की आने वाली कार Skoda Slavia Monte की अगर हम फीचर्स की बात करें तो आपकों इसमें पूरा ब्लैक इंटीरियर जिसमें आपको बेडिंग ओर ग्रानिशिंग भी मिलने वाला है, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल 10 इंच का HD कलर इंफोमेंट सिस्टम, अलमुनियम पांडेल्स, फ्रंट के दोनों सीट्स वेंटीलेटेड, स्कोडा के सभी कारो के तरह फ्रंट में बोनट ग्रिल डिजाईन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे और भी मजेदार फीचर्स आपको इस स्कोडा की अप कमिंग कार में मिलने वाला है।
Slavia Monte Carlo की क्या होगी कीमत?
इस कार को Skoda ने Hyundai Verna और Honda City जैसी डिजाइन वाले कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है इसी कारण से Skoda ने इसकी कीमत एक्स-शोरुम 15.79 लाख रूपये रखा है।
Slavia Monte Carlo की जबर्दस्त पावर ओर माइलेज
इस कार में Skoda ने दो इंजन विकल्प दिया है 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन जिसे 7-Speed DCT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिसके कारण यह कार 148.3 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सफल रह पाती हैं। वही दूसरी ओर यह कार एक लीटर पेट्रोल में आपकों 19.36 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Kawasaki Eliminator के सामने बच्ची लगती है ये Bullet और Jawa, जाने इसका सबकुछ
KTM Duke 250 के लुक और पावर को जान हो जायेंगे दांग
पावर टेल गेट ओपन, इलेक्ट्रिक पार्किंग सेंसर, 3.40 लाख की छूट पर मिल रही हैं MG Hector
7-सीटर मार्केट पे राज करने मार्केट में आई Skoda कंपनी की Skoda Kodiaq
मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं, 30 Kmpl के माइलेज के साथ न्यू Honda Elevate