Tata Curvv:- Tata ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार Tata Curvv EV को इंडिया में लॉन्च किया था। अब उसके यानी अगले हफ्ते के 2 सितंबर को Tata उसी का डीजल और पेट्रोल इंजन वाली कार Tata Curvv को लॉन्च करने जा रही हैं। इस कार के लांच होने से पहले ही इसके फैंस पागल हुए जा रहे है। तो आइए जानें इसके खासियत के बारे में।
Tata Curvv के फीचर्स
इस कार में में आपको लॉन्च होने के बाद आपकों एलईडी हेड लैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, एलईडी DRLs, फ्लश डोर हैंडल बार के साथ वेलकम लाईट, स्पोक 2 इल्यूमिनेटेड डिजीटल स्टेयरिंग व्हील, 10.20 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई नए प्रकार के वॉयस असिस्टेंट, पैरानोमिक सनरूफ, 6 तरह के पावर ड्राइव सीट, एडजस्टेबल सीट्स जैसे दमदार फीचर्स आपको इस कार में मिलने वाला है।
Tata Curvv का इंजन
इस कार को कम कीमत में एक लाजवाब कार पावर देने के लिए इसमें टाटा ने ब्रांड न्यू 1.2 लीटर TGDI हाइप्रोइन इंजन को इंस्टाल किया है जिसके कारण यह कार 126 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 225 एनएम का टॉर्क बनाती हैं। वही यह कार 170 Kmph की रफ्तार से भाग सकती हैं।
Tata Curvv का माइलेज
इस कार को एक बजट कार के साथ अपने ग्राहकों का पेट्रोल में भी पैसे बचाने के लिए यह कार आपको एक लीटर में 25 से 27 Kmpl का माइलेज निकाल कर देने वाली हैं।
Tata Curvv की कीमत
इस कार को लॉन्च होने के बाद आगर आप इसे खरीदने का विचार बनाने वाले हैं तो आपको बता दें की इसकी कीमत लॉन्च होने के बाद एक्स शोरूम 8 से 11 लाख रूपये होने वाली हैं।
Tata Curvv कब होगी लॉन्च
इस कार को Tata ने 2024 के 2 सितंबर को इंडिया में लॉन्च करने का निर्णय लिया है। जिसकी ख़बर जान जनता इसकी पहली झलक देखने के लिए बेताब होते जा रहे है।
यह भी पढ़ें:-
Tata Harrier की बिक्री गिराने गजब के फीचर्स के साथ आई न्यू Mahindra XUV 700
Creta की पापड़ी उखाड़ने आ गई Nissan की नई Nissan Magnite कार
बिजली की रफ्तार से बिक रही Maruti की नई कार Swift 2024, जानें डिटेल
फीचर्स से बमबम कर देने मार्केट में आ रहीं हैं Tata की शानदार Altroz कार