Hero Xtreme 125R: अगर आप इन दिनों अपने लिए एक बजट वाली लेटेस्ट फीचर्स से लैस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप ही के लिए हीरो ने अपनी न्यू बाइक Hero Xtreme 125R को लॉन्च किया है। इस बाइक को Hero ने Honda Shine और Rider जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Hero Xtreme 125R के फीचर्स
इस बाइक को TVS और Hero के लेवल में लाने के लिए होंडा ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें आपकों जीपीएस सिस्टम भी मिलता हैं, स्पोर्टी लुक वाले 12 लीटर के फ्यूल टैंक, नया हैंडल बार, फूली एलईडी लाइट्स, इस बाइक को हीरो ने फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस किया है, सिंगल एबीएस चैनल, अच्छी पकड़ के लिए इसमें आपको बैक में मोनो शॉक रेयर सस्पेंशन और फ्रंट मे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया हैं ।
Hero Xtreme 125R की खूबियां
इस बाइक को हीरो हर परस्थिति में खड़ा रहने के लिए इस बाइक में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 794 एमएम का सीट हाइट, 5-स्पीड एमटी गियर बॉक्स, 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया है जिससे यह बाइक हर एक कंडीशन में डट कर खड़ी रहती हैं।
Hero Xtreme 125R पावर और माइलेज
इस कंटाप बाइक को नंबर वन बनाने के लिए इस बाइक में 125 cc का एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन को इंस्टाल किया है। जिसके कारण यह बाइक 11.2 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 10.6 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं। जिसकी हेल्प से यह बाइक 66 Kmpl का माइलेज निकाल पाती हैं।
Hero Xtreme 125R की कीमत
इस बाइक के फीचर्स और लुक देख अगर आप इस बाइक पर फिदा हो चुके हैं और इसे लेने की तैयारी में हैं तो आपको इसके लिए मात्र 95 से 99 हज़ार रुपए की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:-
पेट्रोल सुपर कार की नईया डुबाने Xiaomi SUV 7 इंडिया में लेने वाली हैं एंट्री, क़ीमत सिर्फ
6- सीटर एसयूवी के रूप में Hyundai Alcazar Facelift सिस्टम हैंग कर देने वाली फीचर्स के साथ होगी लॉच
लड़कों का रोला जमाने Maruti लेकर आई नई Maruti Suzuki Brezza 2024
500 किलो मीटर से प्लस के रेंज और अनदेखा फीचर्स के साथ आई Tata Curvv EV, जानें सबकुछ
Harrier को घुटनों पर लाने के लिए Nissan ने लॉन्च किया अपनी नई Nissan Kicks