Citroen Basalt: Citroen ने कार की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाने एक धांसू कार Citroen Basalt को लॉन्च कर दिया है। इस में Citroen ने एडवांस फीचर्स के साथ ताबड़ तोड़ पावर से भी लैस किया है। इस कार को Citroen ने टाटा की Tata Curvv को टक्कर देने मार्केट में आ चुकी हैं।
Citroen Basalt की कीमत
इस कार की कीमत Citroen ने 7.99 लाख रूपये एक्स शोरूम निर्धारित किया है। लेकीन जब आप इस कार को खरीदते हैं तो ऑन रोड यह कार अपको 8.10 लाख से 8.13 लाख रूपये पड़ती हैं।
EMI Plan:- इस कार को आगर आप EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको Citroen के शोरुम में सबसे पहले इसकी 49 हजार रूपये का डाउन पेमेंट देना होगा उसके बाद कंपनी 7.69 लाख रूपये का आपके नाम और 9.6% के इंट्रेस्ट रेट पर 4 साल का लोन बंधेगी। जिसके बाद आप अपनी कार को अपने घर लेकर जा सकते हैं।
Citroen Basalt फीचर्स
इस कार में आपकों 3D इफेक्ट टेल लैंप्स, एलईडी विजन प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, रेन सेंसर वाइपर, 17.78 इंच का कलर डिजिटल TFT क्लस्टर, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जीपीएस नेविगेशन, सुरक्षा के लिए 6 सेफ्टी एयर बैग्स, 1st इन सेगमेंट स्मार्ट टिल्ट कुशन, कंफर्टेबल सीट्स, 470 लीटर का बूट स्पेस, इस कार को Citroen ने टाटा की नई लॉन्च हुई Tata Curvv को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Citroen Basalt इंजन
इस कार में Citroen ने दो इंजन का विकल्प दिया है पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और वही दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसकी मदद से यह कार 85 Ps का हॉर्स पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल बन पाती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 180 किलो मीटर प्रति घंटा है। यह Citroen Basalt कार एक लीटर पेट्रोल में 20 से 22 किलो मीटर का माईलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
नया लुक और कंटाप पावर के सबकी हालत टाइट करने आ रही है Ford Endeavour
बाजार में तहलका मचाने आ गया है Bajaj Pulsar NS400, फीचर्स इतने धांसू, देखते ही हो जाओगे दीवाना!
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV