BYD Seal U: BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Seal U को इंडियन मार्केट में उतार दिया है। इस ईवी कार को BYD बिलकुल Lamborgini Urus के जैसा डिजाइन किया है। जिससे यह दिखने में काफी आकर्षित लगती हैं। इस कार में आप जब सफर करेंगे तब आपको किसी प्रकार का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
BYD Seal U का आकर्षित डिज़ाइन
इस ईवी कार को BYD कंपनी ने Lamborgini की Urus के जैसा डिज़ाइन किया हैं जिससे इसकी लुक काफ़ी बेहतरीन हो जाती हैं इसके आलावा इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए BYD ने इसमें स्लीक लाइन फुल रेयर लाइट बार, 19 इंच के एलॉय व्हील, इस कार को BYD ने Ocean Series Aesthetic के रूप में डिजाइन किया है।
BYD Seal U का फीचर्स
इस ईवी कार को लुक के साथ साथ फीचर्स में भी काफ़ी काम किया है जिसमें आपको अंदर की ओर फूली लक्जरी टच के साथ ड्यूल स्क्रीन लेयॉट, लार्ज पैरानोमिक सनरूफ, मल्टी पल भाषा को जानने वाला इंफोमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
BYD Seal U की कीमत
अगर आप इस ईवी कार को इंडिया में लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए केवल 41 से 53 लाख रूपये की जरूरत पड़ने वाली हैं।
BYD Seal U की बैटरी और रेंज
इस ईवी कार में BYD ने अपनी 87 किलो वाट का बैटरी पैक को शामिल किया हैं जिससे यह ईवी कार 605 किलो मीटर का रेंज निकाल कर देती हैं।
BYD Seal U की सेफ्टी
इस ईवी कार को BYD ने लक्जरी के साथ साथ काफ़ी सुरक्षित भी बनाया है जिसके लिए BYD ने इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम, मल्टी पल एयर बैग्स, 5 स्टार Euro NCAP रेटिंग दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
लग्जरी फीचर्स और बेइंतेहा फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Maruti Suzuki Swift
331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर
बंदूक के नाम पर Royal Enfield ने लॉन्च किया अपनी नई बाइक Shotgun 650