Triump Speed 400: इन दिनों Triumph ने अपनी नई बाइक Triumph Speed 400 के साथ मार्केट में धमाल मचाने के लिए उतार चुकी हैं। इस बाइक को Triumph ने Royal Enfield की 450 सेगमेंट बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। इसमें आपकों कई दमदार के साथ बेजोड़ फीचर्स मिलने वाला हैं।
Triumph Speed 400 Features
इस Triumph Speed 400 बाइक में आपकों एनालॉग डिजिटल कंसोल मिलता है जिसमें फोन कनेक्टिविटी के ब्लूटूथ भी सपोर्ट करता है, फुल एलईडी हेड लाइट, कंफर्टेबल सीट्स, ड्यूल ABS चैनल जैसे बेहतरीन फीचर्स को इसमें शामिल किया है।
Triumph Speed 400 Engine
इस Triumph Speed 400 बाइक में आपकों 398.6 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिससे यह बाइक 39.5 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 38 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। वही दूसरी ओर इस बाइक की टॉप स्पीड 180 Kmph की होने वाली हैं।
Triumph Speed 400 Price
अगर आप भी इस लाजवाब बाइक को लेने का ख्याल बना रहे हैं तो आपको इसके बारे में बता दें की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 2.39 लाख रूपये होने वाली हैं जो ऑन रोड आते आते 2.56 लाख रूपये तक पहुंच जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
डिजीटल डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक के साथ आई TVS Radeon बाइक
Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke
बंदूक के नाम पर Royal Enfield ने लॉन्च किया अपनी नई बाइक Shotgun 650
मिलिए सड़को के शहंशा से ‘Royal Enfield Shotgun 650’ जानिए ऑन-रोड कीमत और फीचर्स