Maruti Suzuki Dzire: Maruti Suzuki ने भी अब इंडिया में अपनी पहली 5 Star Safety Rating वाली कार न्यू Maruti Suzuki Dzire को लॉन्च कर दिया है। जो Maruti की 1 Star Rating वाली Alto से भी कम कीमत पर आई हैं। तो आइए इस लेख से जानें इस कार के फीचर्स, कलर ऑप्शन, इंजन पावर और सभी जानकारियां।
Maruti Suzuki Dzire की कीमत
Maruti Suzuki Dzire की इंडियन बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रूपये हैं। और अगर आप इसके ज्यादा फीचर्स वाले टॉप- मॉडल को लेते हैं तो कीमत 10 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं।
Maruti Suzuki Dzire का आकर्षित कलर ऑप्शन
इस नए Maruti Suzuki Dzire में आपकों सात आकर्षित कलर ऑप्शन देखने मिलता हैं। Nutmeg Brown, Bulish Black, Gallnt Red, Artic White, Splendid Silver, Magma Grey, Alluring Blue। जो इसकी सुंदरता को और भी आकर्षित बना देती हैं।
Maruti Suzuki Dzire का पावरफुल इंजन
Maruti Suzuki Dzire कार में बेहतरीन परफॉमेंस देने के लिए इसमें 1197 cc 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसे पांच-स्पीड MT और AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे ये पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Dzire कार 82 Bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा अगर आप CNG Dzire की पावर जानना चाहते हैं तो इस Link पर जाए।
Maruti Suzuki Dzire के मजेदार फीचर्स
Maruti Suzuki Dzire को मारूति सुजुकी ने लेटेस्ट 2024 के मजेदार फीचर्स से लैस किया है। जिसमें आपकों Electric Control Sunroof, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Dual टोन सोफिस्केटेड इंटिरियर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम के साथ माउंटेड कंट्रोल सिस्टम, गीयर बॉक्स में AGS टेक्नालॉजी, वायरलेस चार्जिग पोर्ट जैसे फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं। जो आपके सफर को और भी आरादायक बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
अपना डिजाइन और पावर से सबका दिल जीतने आ रही हैं Kawasaki Versys X-300 बाइक
स्पोर्ट्स लुक और हाई स्पीड वाली Yamaha YZF-R3 होगी जल्द मार्केट में लॉन्च
देशी धरती पर बहुत जल्द देखने मिल सकता है विदेशी बाइक Aprilia Tuono 457, जानें डिटेल
Tax Free हुई Hyundai Creta, अभी खरीद कर करे 1.40 लाख की बचत, जानें डीटेल
तगड़े फीचर्स और क्लासी फीचर्स के साथ आई Skoda Kylaq Signature Plus