Toyota Land Cruiser: Toyota ऑटोमोबाइल कम्पनी ने अपनी नयी Toyota Land Cruiser J250 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कम्पनी के तरफ से इस नए ऑफ़-रोडर में नए डिज़ाइन दिए गए है, जिसमे आपको एक रेट्रो-स्टाइल बॉक्सी स्टांस, एक सपाट छत और छोटे ओवरहैंग देखने को मिल जाएंगे। आपको बता दे की इस SUV को कई वैश्विक बाजारों में Land Cruiser Prado के नाम से भी जाना जाता है। इस Toyota Land Cruiser Prado में आपको अपनी जानी मानी क्षमताओं के साथ मूल डिजाइन प्रेरित एक नए डिजाइन में देखने को मिल जाएगी।
Toyota Land Cruiser लॉन्च और कीमत
Toyota Land Cruiser का उत्पादन कंपनी जापान स्तिथ अपने ताहारा और हिनो प्लांट में करेगी। वहीं Toyota Land Cruiser की लॉन्च की बात करे तो कम्पनी अपने इस नए मॉडल SUV को 2025 के मार्च तक लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 55,000 डॉलर हो सकती है, जो कि लैंड क्रूजर LC300 से काफी कम है।
Toyota Land Cruiser डाइमेंशन
Toyota Land Cruiser को एलसी 1958, लैंड क्रूजर और एलसी फर्स्ट एडिशन जैसे तीन ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। जिसमे की अधिक मजबूत एलसी फर्स्ट एडिशन संस्करण का पहले दो महीने में मात्र 5000 यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा, इस SUV में आपको नए डुअल-टोन कलर स्कीम और अधिक ऑफ-रोडिंग मिल जाएगी। Toyota Land Cruiser की लम्बाई 4,920 mm, चौड़ाई 2,139 mm और ऊंचाई 1,859 mm है, साथ ही इस SUV का व्हीलबेस 2,850 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 221 mm है।
Toyota Land Cruiser पावरट्रेन
Toyota Land Cruiser में आपको पावरट्रेन सेटअप के तौर पर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 2.4L, 4-सिलेंडर टर्बो इंजन देखने को मिल जाएगा। यह इलेक्ट्रिक मोटर 1.87kWh बैटरी पैक से जुड़ा है। जो की 326bhp की पॉवर और 630 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Toyota Land Cruiser के फीचर्स
Toyota Land Cruiser के फीचर्स की बात करे तो इस SUV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पांच डिवाइसों के लिए 4जी कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड और हॉट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), टोयोटा की सेफ्टी सेंस 3.0, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तोर पर एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, डाउनहिल असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, एक मल्टी-टेरेन सेलेक्ट सिस्टम, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम और फ्रंट स्टेबलाइजर बार डिस्कनेक्ट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगी।
मुकाबला
Toyota Land Cruiser का सीधा मुकाबला जीप रैंगलर और फोर्ड ब्रोंको से होगा। जीप रैंगलर अपने एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। फोर्ड ब्रोंको भी अपने एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है।
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर